लाल जोड़ा पहन मनाएं करवाचौथ, साड़ी-सूट से स्कर्ट तक 7 ऑप्शन करें ट्राई
Other Lifestyle Nov 01 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
करीना कपूर
करीना कपूर हमेशा एक फैशन स्टेटमेंट रही हैं। करवा चौथ खास मनाने के लिए आप इस तरह का सीक्विन लहंगा चुनकर एक अनोखा सुंदर लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मौनी रॉय
बॉर्डर पर ग्लिटर की कढ़ाई से सजी मौनी रॉय की यह लाल साड़ी वाकई बहुत सुंदर है। इस लुक को वेलवेट वाले फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की ये लाल ओम्ब्रे साड़ी बहुत की सुंदर स्टाइल में है। जिसे उन्होंने हैवी ईयरिंग्स के साथ पहना है। ये सिंपल और सबसे डीसेंट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी
सुंदर कढ़ाई वाले लाल ब्लाउज और कढ़ाई वाले हेम के साथ शिल्पा शेट्टी ने इंडो-वेस्टर्न स्कर्ट लुक पहना है। साड़ी फैशन के अलावा आप इस तरह का लुक आजमा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कृति सेनन
लाल साड़ी में कृति सेनन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यदि आपका रुझान प्योर लाल रंग के आउटफिट की ओर है, तो यह एक शानदार जॉर्जेट साड़ी है।
Image credits: instagram
Hindi
कैटरीना कैफ
करवा चौथ के लिए लाल रंग चुनना हमेशा बेस्ट ऑप्शन होता है। आप कैटरीना कैफ की तरह बेहद खूबसूरत ढंग से ऐसी प्रिंटेड रेड साड़ी चुन सकती हैं। इसमें शानदार सेक्विन कढ़ाई है।
Image credits: instagram
Hindi
काजोल
क्लासिक शरारा सूट कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाता. क्योंकि यह आरामदायक और फैशनेबल होता है। करवा चौथ के अवसर के लिए काजोल के जैसा आप ये लाल शरारा आजमा सकती हैं।