Hindi

मेहंदी का रंग चढ़ेगा 100% गाढ़ा, घर में आजमाएं 6 आसान Tips

Hindi

नीलगिरी का तेल

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करें। हाथ धोने के बाद इस एसेंशियल ऑयल को अपने हाथों और पैरों पर लगाएं। ये तेल मेहंदी के रंग को काला करने में मदद करेगा।

Image credits: social media
Hindi

चीनी और नींबू का घोल

मेहंदी के पूरी तरह सूख जाने के बाद चीनी और नींबू के रस का मिश्रण बनाएं। इसे कॉटन बॉल की मदद से हाथों पर धीरे से थपथपाएं। इसे बहुत ज्यादा न लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

लौंग का धुआं

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए लौंग का धुआं भी अच्छा नुस्खा है। एक लोहे की कड़ाही में कुछ लौंग डालें और आंच चालू कर दें। लौंग से निकलने वाले धुंए को अपनी मेहंदी पर आने दें।

Image credits: social media
Hindi

विक्स या अचार का तेल

मेहंदी को रात भर रखने के बाद अपने हाथों में विक्स या अचार का कोई तेल लगा लें। यह आपको एक डार्क मेहंदी रंग देगा। इसी के साथ ये दादी-नानी का फेवरेट नुस्खा है।

Image credits: social media
Hindi

चूने का इस्तेमाल

आप चूने के बुरादे को हाथ पर मल में फिर पानी से हाथ धो दें इससे भी मेहंदी गहरी रचती है। ये खास दादी के नुस्खों में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

मेहंदी का तेल

वैसे आजकल बाजार में मेहंदी का तेल भी मिलता है। पहले इस तेल को हाथों पर लगाया जाता है फिर मेहंदी अप्लाई की जाती है। कहते हैं कि यह अच्छा रिजल्ट देता है।

Image credits: social media

नवंबर में घूमने के लिए 6 Hill Station, बर्फबारी देख खिल उठेगा रोम-रोम

दूध सी गोरी हो जाएगी स्किन, करवाचौथ से पहले लगाएं Banana Face Pack

भाई उतारेगा नजर, जब Bhai Dooj पर पहनेंगी हिना खान की तरह ये 10 सूट

18+ हर लड़की के पास होना चाहिए ये 10 सलवार सूट, वरना पैसा बर्बाद!