Hindi

Aishwarya Rai Bachchan की 7 साड़ियां, रीक्रिएट कर लगेंगी शाही बहुरानी!

Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

यदि आप ऐश्वर्या राय के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं तो सिल्क साड़ी को अपनी करवा चौथ लुकबुक के लिए रख सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

लाल कांजीवरम साड़ी

ऐश्वर्या राय बच्चन की ये लाल कांजीवरम साड़ी भी कमाल है। कांजीवरम साड़ी अक्सर जीवंत रंग, जटिल डिजाइन और बेहतरीन शिल्प कौशल को दर्शाती है और इसकी विशेषता रेशम है।

Image credits: social media
Hindi

दुल्हन का लुक

यदि आप नवविवाहित हैं या अपनी शादी का लाल लहंगा पहनना चाहती हैं, तो करवा चौथ बिल्कुल सही मौका है। अपनी शादी के सारे गहने पहनकर आप दुल्हन की तरह तैयार हो सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी लहंगा

साड़ी कई सभी लोगों के लिए पारंपरिक है लेकिन आप लहंगा का ऑप्शन भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का ऑरेंज गोटापट्टी लहंगा या साड़ी आप ऐश्वर्या की स्टाइल में कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ी में ऐश्वर्या राय

यह पारंपरिक नीली बनारसी साड़ी अपने आप में राजसी झलक दिखाती है। अपने करवा चौथ लुक को आकर्षक बनाने के लिए ऐसी पारंपरिक साड़ी को ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

लाल ऑर्गेंजा साड़ी

ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ऐसी हैवी वर्क वाली लाल ऑर्गेंजा साड़ी भी कमाल लगेगी। ऑर्गेना पर भारी काम, जटिल कढ़ाई, जरी वर्क होता है। अपने करवा चौथ लुक में आप खूबसूरत लगेंगी।

Image Credits: social media