Hindi

टैन-फ्री स्किन के लिए बनाएं Papaya Face Pack, दिवाली पर आप ही चमकेंगी

Hindi

पपीते से स्किन ट्रीटमेंट

चमकदार और टैन-फ्री स्किन पाने के लिए पपीता एक प्राकृतिक सोर्स है। पपीते के नैचुरल गुण आपकी त्वचा की देखभाल में एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पका हुआ पपीता

एक पका हुआ पपीता चुनें और उसका गूदा निकाल लें। बीज हटा दें और छिलका अलग कर लें।

Image credits: pexels
Hindi

1 चम्मच शहद

मसले हुए पपीते में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। शहद में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो इसे आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा बनाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एलोवेरा जेल

इसमें 1/4 कप एलोवेरा जेल मिलाएं। एलोवेरा सुखदायक है और त्वचा की सूजन व लालिमा कम करने में मदद करता है।

Image credits: pexels
Hindi

इसेंशियल ऑयल

यदि आप एक सुखद सुगंध जोड़ना चाहते हैं, तो आप लैवेंडर या चाय के तेल जैसे इसेंशियल ऑयल की 1-2 बूंदें मिला सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

फेस पैक बनाएं

अपने चेहरे को गीला करें, मिश्रण की थोड़ी मात्रा में लगाएं। गोलाकार गति में धीरे से अपनी त्वचा पर मालिश करें। हालांकि आंखों के एरिया से बचें।

Image credits: pexels
Hindi

फ्रिज में स्टोर करें

फेस मास्क को एक साफ, एयरटाइट कंटेनर या जार में डालकर फ्रिज में स्टोर करें।

Image credits: pexels

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, जब 10 सेलेब्स के रेड लुक को करेंगी ट्राई

पुराने कपड़ों को इस दिवाली ऐसे बनाएं नया, जानें 5 Fashion Hacks

दिवाली के दिन बगीचे में लगाएं ये 5 पौधे, खुल जाएगी किस्मत का द्वार

बहुओं के वेस्टर्न लुक पर पड़ गई नीता अंबानी की साड़ी लुक्स भारी