Hindi

नोरा फतेही का 10 ब्लाउज डिजाइन, ब्रेस्ट को और भी बना देगा सुडौल

Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

नोरा फतेही वॉलवेट वी-नेक ब्लाउज में काफी स्टनिंग लग रही हैं। ग्रीन कलर की साड़ी के साथ उनका ब्लाउज कॉम्बिनेशन काफी सही लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोनवर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज

इस स्टोनवर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज में नोरा फतेही कहर ढाह रही हैं। इस तरह का ब्लाउज लहंगा और साड़ी किसी पर भी कैरी किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल स्टाइल ब्लाउज

अगर आप एक ही तरह की ब्लाउज को पहनकर बोर हो गई हैं, तो नोरा फतेही की तरह रफल ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

नोरा फतेही के राउंड नेक ब्लाउज काफी कूल लुक देता है। स्लीवलेस ब्लाउज नेट की साड़ी के साथ काफी जंचता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक डोरी ब्लाउज

इस ब्लाउज में नोरा काफी ग्लैम लुक दे रही हैं। स्ट्रिप ब्लाउज का बैक डोरी से सजाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

इस ब्रालेट ब्लाउज में नोरा फतेही कमाल की लग रही हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

रेड साड़ी नोरा की शिमरी ब्लाउज डिजाइन वाकई कातिलाना लुक दे रही है। स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज इन दिनों फैशन में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज

नोरा फतेही स्क्वायर नेक सीक्वेंस ब्लाउज में काफी बोल्ड लग रही हैं। शिमरी या फिर सीक्वेंस साड़ी के साथ इस ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

नोरा सिल्क साड़ी के साथ ट्रेडिशनल स्टाइल ब्लाउज की बजाय ब्रालेट डिजाइन की ब्लाउज को पेयर किया है।जो काफी यूनिक लग रही है। आप भी अदाकारा की तरह ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

Diya Kumari से सीखें फैशन, दीवाली पर रॉयल साड़ियों में दिखेंगी हूर!

घर से दूर जानें पर कैसे रखें पौधों को जिंदा, 10 Gardening Tips

टैन-फ्री स्किन के लिए बनाएं Papaya Face Pack, दिवाली पर आप ही चमकेंगी

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, जब 10 सेलेब्स के रेड लुक को करेंगी ट्राई