ऑफिस की दिवाली पार्टी में पहनें Mira Rajput की तरह 10 सूट-साड़ी
Hindi

ऑफिस की दिवाली पार्टी में पहनें Mira Rajput की तरह 10 सूट-साड़ी

शिफॉन की साड़ी
Hindi

शिफॉन की साड़ी

ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप इस तरह की रेड शिफॉन की साड़ी पहनकर जा सकती हैं। सीक्वेंस ब्लाउज इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
पिंक सूट
Hindi

पिंक सूट

पिंक अनारकली सूट ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इस तरह की सूट के साथ बड़ी सी ईयरिंग्स को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
रेड आलिया कट कुर्ता प्लाजो
Hindi

रेड आलिया कट कुर्ता प्लाजो

मीरा राजपूत का रेड आलिया कट कुर्ता प्लाजो ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप इसके साथ गले में चोकर को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

लॉन्ग स्ट्रेट चिकनकारी सूट में मीरा राजपूत काफी हसीन लग रही हैं। ईयरिंग्स के साथ इसे और निखार सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट सीक्वेंस साड़ी

अगर आप ऑफिस की पार्टी में ग्लैमरस लुक में जाना चाहती हैं तो मीरा राजपूत के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं । आप भी मीरा राजपूत की तरह साड़ी लुक चुन सकती हो।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सूट विथ प्लाजो

येलो सूट और प्लाजो में मीरा राजपूत सिंपल सोबर लुक दे रही हैं। दिवाली पार्टी के लिए उनका यह एथनिक अवतार परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट सीक्वेंस साड़ी

मीरा राजपूत व्हाइट सीक्वेंस साड़ी में कमाल लग रही हैं। सीक्वेंस स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज और गले में चोकर उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही हैं।दिवाली पर इस लुक से आप भी आइडिया लें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड साड़ी

ऑफिस में कुछ लाइट सा पहनकर जाना चाहती हैं तो मीरा राजपूत के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

गुलाब ही गुलाब से भर जाएगी बगिया, पौधे को तेजी से बढ़ाने की 5 Tips

नोरा फतेही का 10 ब्लाउज डिजाइन, ब्रेस्ट को और भी बना देगा सुडौल

Diya Kumari से सीखें फैशन, दीवाली पर रॉयल साड़ियों में दिखेंगी हूर!

घर से दूर जानें पर कैसे रखें पौधों को जिंदा, 10 Gardening Tips