ऑफिस की दिवाली पार्टी में पहनें Mira Rajput की तरह 10 सूट-साड़ी
Other Lifestyle Nov 03 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
शिफॉन की साड़ी
ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप इस तरह की रेड शिफॉन की साड़ी पहनकर जा सकती हैं। सीक्वेंस ब्लाउज इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक सूट
पिंक अनारकली सूट ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इस तरह की सूट के साथ बड़ी सी ईयरिंग्स को पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड आलिया कट कुर्ता प्लाजो
मीरा राजपूत का रेड आलिया कट कुर्ता प्लाजो ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप इसके साथ गले में चोकर को पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी सूट
लॉन्ग स्ट्रेट चिकनकारी सूट में मीरा राजपूत काफी हसीन लग रही हैं। ईयरिंग्स के साथ इसे और निखार सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट सीक्वेंस साड़ी
अगर आप ऑफिस की पार्टी में ग्लैमरस लुक में जाना चाहती हैं तो मीरा राजपूत के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल साड़ी
रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं । आप भी मीरा राजपूत की तरह साड़ी लुक चुन सकती हो।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो सूट विथ प्लाजो
येलो सूट और प्लाजो में मीरा राजपूत सिंपल सोबर लुक दे रही हैं। दिवाली पार्टी के लिए उनका यह एथनिक अवतार परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट सीक्वेंस साड़ी
मीरा राजपूत व्हाइट सीक्वेंस साड़ी में कमाल लग रही हैं। सीक्वेंस स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज और गले में चोकर उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही हैं।दिवाली पर इस लुक से आप भी आइडिया लें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिटेंड साड़ी
ऑफिस में कुछ लाइट सा पहनकर जाना चाहती हैं तो मीरा राजपूत के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।