Hindi

गुलाब ही गुलाब से भर जाएगी बगिया, पौधे को तेजी से बढ़ाने की 5 Tips

Hindi

गुलाब बढ़ाते हैं शोभा

घर में लगे गुलाब के पौधे जहां घर की शोभा बढ़ाते हैं, वहीं इनकी हवा में बिखरी खुशबू हर माहौल को खुशनुमा बना देती है और आस-पास का वातावरण सुंदर लगता है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब की देखभाल

गुलाब तभी अच्छी तरह खिलेंगे जब इनके पौधों को ठीक से लगाया जाएगा और इनकी पूरी देखभाल की जाएगी। इनकी सही देखभाल के लिए ध्‍यान रखें कुछ बातें।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे तैयार करें मिट्टी

गुलाब के लिए गोबर की खाद और अन्‍य पोषक तत्व को मिला कर मिट्टी तैयार करनी चाहिए। मिट्टी को नम रखा जाना चाहिए, इससे ये जल्‍दी बढ़ेंगे। आप काली और लाल मिट्टी में गुलाब उगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिट्टी में डालें गोबर खाद

महीने में कम से कम दो बार अपने पौधों को गोबर खाद जरूर दें। ये फायदेमंद होते हैं और गुलाब के पौधों को कैल्शियम की जरूरत होती है।

Image credits: Social media
Hindi

अंडे के छिलके डालें

अगर आपके घर में भी अंडे खाए जाते हों तो आप इनके छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि इनको तोड़ कर गुलाब के पौधों वाले गमले की मिट्टी या जमीन में मिला दें। ये खाद का काम करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

फुहार से दें पानी

पौधे रोपने के बाद इनको धूप, खाद और पानी की जरूरत होती है। गुलाब के पौधों को फुहार के जरिये पानी दें, इनके पौधे गमले में हों तो इन पर पानी का छिड़काव करें। 

Image credits: social media
Hindi

ऐसे दें गुलाब को धूप

गर्मियों में इन पौधों को ऐसी जगह रखें जहां ये सीधे धूप के संपर्क में न आएं और इनको पर्याप्‍त धूप भी मिल जाए। इससे पौधा जल्‍दी विकसित होगा और इसकी शाखाएं बढ़ेंगी।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बढ़ेंगे आपके पौधे

गुलाब के लिए प्राकृतिक खाद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये इनके लिए ज्‍यादा अच्‍छी होती है। किचन में धुली सब्जियों का बचा पानी, सब्जियां, फलों के छिलके इनकी मिट्टी में डाल सकते हैं।

Image Credits: social media