दिवाली सलवार सूट वाली! पटाखा लुक के लिए खरीदें 8 बॉडी हगिंग सूट
Other Lifestyle Nov 04 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
सिल्क सूट
सिल्क सूट देखने में बेहद क्लासी लुक देते हैं। ऑफ व्हाइट और स्किन कलर के सूट में वैसे नुसरत कमाल लग रही हैं। आप भी डिफरेंड सिल्क दुपट्टे को मैच कर अलग लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोर लेंथ सूट
फुल लेंथ वाले सूट आपकी हाइट को लंबा दिखाते हैं। ए-लाइन पैटर्न में आप आंख बंद करके सूट ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार सलवार सूट
पंजाबी लुक के लिए आप इस तरीके का कलीदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती पहनें। इस तरह के मिलती-जुलती आउटफिट आप फैब्रिक खरीदकर खुद अपनी बॉडी के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड सूट डिजाइन
बारीक पैटर्न डिजाइन के सूट आपको स्टनिंग लुक देने में मदद करेंगे। इस तरीके का सूट आप अलग से फैब्रिक खरीदकर खुद अपनी पसंद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी सूट
फैशन ट्रेंड में चिकनकारी डिजाइन एवरग्रीन रहता है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। ये देखने में हैवी नजर आता है।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल सूट
बदलते दौर में आजकल फ्रंट डीप वी-नेक के साथ जैकेट स्टाइल स्लिट कट डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप सिल्क और शिफॉन के फैब्रिक में ऐसी सूट कस्टमाइज करवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रिल सूट डिजाइन
प्रियंका चोपड़ा का ये ए-लाइन फ्रिल डिजाइन सूट बहुत की सुंदर लग रहा है। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ आप प्लाजो पैन्ट्स को स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल सूट
पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल काफी पसंद किए जा रहे है। इस तरीके चिकनकारी डिजाइन सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।