दोस्त की संगीत सेरेमनी में आप इस तरह का लहंगा कैरी करके जा सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको दिल्ली के चांदनी चौक आसानी से मिल जाएंगी।
बारात के लिए इस तरह का लहंगा परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। वन साइड शोल्डर सीक्वेंस ब्लाउज के साथ बॉडी हैंगिग लहंगा परफेक्ट लगेगा।
ऑरेंज कलर की साड़ी लहंगा में ईशा मालवीय काफी सुंदर लग रही हैं। गले में चोकर और माथे पर मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क वाली नेट की साड़ी में ईशा कमाल की लग रही हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
रेड बनारसी सूट में ईशा मालवीय सिंपल सोबर लुक दे रही हैं। शादी के फंक्शन के लिए उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
शादी में अगर कॉकेटल पार्टी होती है तो आप ईशा के इस लुक को चुरा सकती हैं। सीक्वेंस ड्रेस में वो कमाल की लग रही हैं।
शरारा सूट में ईशा काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। आप भी उनके इस लुक को दोस्त की इंगेजमेंट में कॉपी कर सकती हैं।
दोस्त की हल्दी सेरेमनी में आप ईशा के इस लुक को चुरा सकती हैं।
ईशा लहंगा में रॉयल लुक देती नजर आ रही हैं। आप भी इस तरह का लहंगा अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Bhai Dooj 2023 पर चुनें 10 ट्रेडिशनल सूट, मां उतारेगी बार-बार नजर
Winter Weddings के लिए 10 चनिया चोली, हमसफर संग पहनकर दिखाएं स्वैग!
लगेंगे गबरू जवान, जब दिवाली पर पहनेंगे Virat Kohli की तरह 8 कुर्ते
दिवाली सलवार सूट वाली! पटाखा लुक के लिए खरीदें 8 बॉडी हगिंग सूट