Hindi

दिवाली में सब आपको ही निहारेंगे, जब पहनेंगी ये 10 चंदेरी साड़ी

Hindi

येलो साड़ी

इस तरह की येलो चंदेरी सिल्क साड़ी भी आप दिवाली में रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ मिस मैच वी नेक ब्लाउज से इसे एक अलग अंदाज दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिस मैच ब्लाउज

विद्या बालन ऑफ व्हाइट चंदेरी साड़ी के साथ रेड कलर की ब्लाउज को जोड़ा है जो काफी प्यारा लग रहा है। दिवाली पर आप गोल्ड ज्वेलरी के साथ इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक चंदेरी सिल्क साड़ी

इस तरह की साड़ी किसी भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। पिंक कलर की चंदेरी साड़ी के साथ गले में चोकर को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड चंदेरी साड़ी

रेड कलर की चंदेरी साड़ी में विद्या बालन कमाल की लग रही हैं। रेड साड़ी पर सिल्वर और रेड रेशमी धागों को जोड़कर बना बॉडर इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लैक मिक्स साड़ी

जेनेलिया के इस साड़ी लुक को आप दिवाली पर रिक्रिएट करके सबकी तारीफ बंटोर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड चंदेरी हैंडलूम साड़ी

इस तरह की साड़ी किसी भी ओकेजन पर आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये क्लासिक लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी चंदेरी साड़ी

फेस्टिव सीजन के साथ-साथ शादी के लिए भी इस तरह की चंदेरी साड़ी परफेक्ट होती है। आपको अच्छी क्वालिटी की चंदेरी साड़ी 5-10 हजार रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: FB--Trisvaraa
Hindi

ब्लैक चंदेरी साड़ी

दिवाली पर आप इस तरह की चंदेरी साड़ी पहनकर भी एक अंदाज में आप नजर आ सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप बड़ी सी ईयरिंग्स को पेयर करना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लैक साड़ी

करीना कपूर इस चंदेरी साड़ी में लग रही है ना काफी खूबसूरत। आप भी गोल्डन प्रिटेंड साड़ी को दिवाली पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Samantha Ruth की 10 साड़ी,डिजाइनर ब्लाउज हैं दिवाली के लिए बेस्ट ऑप्शन

Just Looking Like A Wow है वायरल गर्ल Jasmeen Kaur, देखें खूबसूरत PICS

दोस्त की शादी के लिए Isha Malviya की 10 एथनिक ड्रेस से लें इंस्पिरेशन

Bhai Dooj 2023 पर चुनें 10 ट्रेडिशनल सूट, मां उतारेगी बार-बार नजर