Hindi

Dream Girl एक्ट्रेस के 10 इंडियन लुक्स है कमाल, राखी पर आप करें ट्राई

Hindi

बेहद धांसू है अनन्या पांडे की ट्रेंडी साड़ी

ड्रीम गर्ल-2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे के इंडियन एथनिक लुक बेहद ही स्टाइलिश होते हैं, जिसमें इंडियन टच के साथ ही वेस्टर्न फील भी आता है। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क साड़ी करें ट्राई

पेस्टल कलर में इस तरह की साड़ी आपको बहुत स्टनिंग लुक दे सकती है। जिसमें व्हाइट कलर का खूबसूरत सा थ्रेड वर्क किया हुआ और उसके साथ व्हाइट कलर का ही ब्लाउज पहना है।

Credits: Instagram
Hindi

यंग गर्ल्स पहने अनन्या की तरह लहंगा

यंग गर्ल्स अनन्या पांडे की तरह इस तरह का पेस्टल ग्रीन लहंगा भी रक्षाबंधन के मौके पर पहन सकती है और इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स और मांग टीका लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

राखी पर पहनें ग्रीन ड्रेस

रक्षाबंधन के मौके पर आप ग्रीन इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें ग्रीन कलर की धोती स्टाइल स्कर्ट और ऊपर से ग्रीन श्रग और गोल्डन क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल कलर लहंगा है ट्रेंड में

इस तरीके का फ्लोर लेंथ पेस्टल कलर का लहंगा स्टेप वाले शॉर्ट क्रॉप टॉप के साथ बहुत स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी करें ट्राई

सावन के महीने में इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेहद खूबसूरत लगेगी। इसके साथ आप छोटा सा चोकर सेट पहने और कानों में स्टड्स इयररिंग डालकर सिंपल लुक कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहने

अगर आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी रक्षाबंधन पर कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट लहंगा जिगजैग डिजाइन वाले शॉर्ट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राखी पर पहने नेट की साड़ी

अनन्या पांडे के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसमें वह ग्रे कलर की नेट की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई और उसके साथ मोतियों वाला नेक पीस कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या का येलो साड़ी लुक है कमाल

अनन्या पांडे की तरह आप इस तरह का येलो हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी कर सकती है और उसके साथ ऑर्गेनजा या टिशू की येलो कलर की प्लेन साड़ी कैरी करें।

Image credits: instagram

दुकान से नहीं लाये, AI की मदद से घर पर बनाएं राखी

गणेश चतुर्थी पर Mouni Roy के 10 एथनिक लुक से लें IDEA

Chandrayaan 3 की कामयाबी के पीछे ये 3 महिलाएं, देश को है गर्व

गौरी खान के 10 इंटीरियर डिजाइन देख सजाएं अपने सपनों का घर