ड्रीम गर्ल-2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे के इंडियन एथनिक लुक बेहद ही स्टाइलिश होते हैं, जिसमें इंडियन टच के साथ ही वेस्टर्न फील भी आता है।
पेस्टल कलर में इस तरह की साड़ी आपको बहुत स्टनिंग लुक दे सकती है। जिसमें व्हाइट कलर का खूबसूरत सा थ्रेड वर्क किया हुआ और उसके साथ व्हाइट कलर का ही ब्लाउज पहना है।
यंग गर्ल्स अनन्या पांडे की तरह इस तरह का पेस्टल ग्रीन लहंगा भी रक्षाबंधन के मौके पर पहन सकती है और इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स और मांग टीका लगाएं।
रक्षाबंधन के मौके पर आप ग्रीन इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें ग्रीन कलर की धोती स्टाइल स्कर्ट और ऊपर से ग्रीन श्रग और गोल्डन क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है।
इस तरीके का फ्लोर लेंथ पेस्टल कलर का लहंगा स्टेप वाले शॉर्ट क्रॉप टॉप के साथ बहुत स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है।
सावन के महीने में इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेहद खूबसूरत लगेगी। इसके साथ आप छोटा सा चोकर सेट पहने और कानों में स्टड्स इयररिंग डालकर सिंपल लुक कैरी करें।
अगर आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी रक्षाबंधन पर कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट लहंगा जिगजैग डिजाइन वाले शॉर्ट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
अनन्या पांडे के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसमें वह ग्रे कलर की नेट की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई और उसके साथ मोतियों वाला नेक पीस कैरी किया है।
अनन्या पांडे की तरह आप इस तरह का येलो हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी कर सकती है और उसके साथ ऑर्गेनजा या टिशू की येलो कलर की प्लेन साड़ी कैरी करें।