Hindi

गौरी खान के 10 इंटीरियर डिजाइन देख सजाएं अपने सपनों का घर

Hindi

लिविंग रूम

घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा लिविंग रूम होता है। जहां गेस्ट आकर बैठते हैं। ऐसे में कुछ इस तरह का इंटीरियर रखना चाहिए। सोफे के पीछे वॉल लुक को यूनिक बनाना जरूरी होता है।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा के लिविंग रूम

मनीष मल्होत्रा के घर का इंटीरियर गौरी ने किया है। आप देख सकते हैं कि लिविंग रूम में कितना बड़ा झूमर लगाया गया है। झूमर घर का लुक बदल देता है, आप भी अपने घर में लगा सकते हैं।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

बाथरूम में सुकून

बाथरूम एक ऐसी जगह होती है जहां लोग अकेले होते हैं। इसलिए वहां की हाइजीन और खूबसूरती का ख्याल रखना चाहिए। गौरी खान के इस डिजाइन से आइडिया लेकर अपने बाथरूम को खूबसूरत बना सकते हैं।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

घर के कॉरिडोर का इस्तेमाल

अगर घर में स्पेसियस कॉरिडोर है तो कुछ इस तरह उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहां पर कबर्ड लगा सकते हैं। पेंटिंग और लैंप लगाकर यूनिक बना सकते हैं।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

दीवार को दें यूनिक टच

घर की दीवार यूनिक हो तो लोगों की नजरें टिक जाती है। गौरी खान ने ब्लैक एंड व्हाइट से जिस तरह दीवार को लुक दिया वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

डाइनिंग एरिया

डाइनिंग एरिया को कुछ इस तरह से खूबसूरत बना सकते हैं। दीवार पर पेटिंग और झूमर से डाइनिंग एरिया को नया लुक दे सकते हैं।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

प्लांट बढ़ा देती है घर की खूबसूरती

गौरी खान अपने डिजाइन में प्लांट को ऊपर रखती है। घर को खूबसूरत बनाना है तो लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक प्लांट लगाने से वो काफी प्यारा लुक देता है।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

छत हो तो ऐसा

वाकई घर का छत अगर कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया हो तो भला कमरे में किसे रहने का मन करेगा। घर के छत को प्लांट और डिजाइनर कुर्सियों से सजा सकते हैं।

Image credits: Gauri Khan Instagram
Hindi

हरियाली से बढ़ाएं खूबसूरती

घर के दरवाजे  के बाहर प्लांट और यूनिक गमले से एक अलग लुक क्रिएट कर सकते हैं। 

Image credits: Gauri Khan Instagram

नारियल से लेकर अरंडी तक ये 6 तेल बालों को देते हैं भर भर कर न्यूट्रिशन

100 करोड़ एक स्पेस सूट की कीमत! अगर नहीं पहना तो जानिए क्या होगा

चांद पर घर बनाना कितना होगा आसान या मुश्किल भरा, जानें यहां सबकुछ

8 देशों का IQ Highest Score, क्या लिस्ट में है इंडिया?