Hindi

100 करोड़ एक स्पेस सूट की कीमत! अगर नहीं पहना तो जानिए क्या होगा

Hindi

स्पेस सूट का काम

स्पेस में पहुंच कर एस्‍ट्रोनॉट एक खास सूट पहने रहते हैं। इसे स्पेस सूट कहते हैं और यग आमतौर पर सफेद रंग का होता है। ये कम दबाव, ठंड और विकिरण से बचाने के लिए दिया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

सूट से मिलती है ऑक्‍सीजन

यह सूट अंतरिक्ष में यात्रियों को जिंदा रहने के लिए ऑक्‍सीजन भी उपलब्ध करता है। कुल मिलाकर स्पेस में जीवित रहने के लिए एक यही सहारा होता है। 

Image credits: Social media
Hindi

इस वजह से होती मौत

अगर कोई इंसान बिना स्पेससूट के अंतरिक्ष में जायेगा तो तुरंत ही उसकी मौत हो जायेगी। बॉडी का खून और पानी उबलने लगेगा। बॉडी में इंटरनल ब्लीडिंग से अंततः मौत हो जाएगी।

Image credits: Social media
Hindi

जब नासा ने बनाया स्पेस सूट

स्‍पेस सूट बनाने में काफी मोटी लागत आती है। नासा ने एक बार 1974 में बताया था कि एक स्पेससूट को बनाने की लागत उस दौरान 15 से 22 मिलियन डॉलर के बीच आती थी। 

Image credits: Social media
Hindi

स्पेस सूट की कीमत

अगर आज के समय में इस लागत की बात करें तो वो करीब 83-122 मिलियन डॉलर होगी। बताया जाता है कि आज एक स्पेस सूट की कीमत 100 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

स्पेस सूट में क्या होता है?

स्पेस सूट अपने आप में ही एक छोटी स्पेस शिप का काम करता है। स्पेस सूट के अंदर कंप्यूटर, एयर कंडीशनिंग, ऑक्सीजन, पीने के पानी और एक इनबिल्ट टॉयलेट की व्यवस्था भी होती है।

Image credits: Social media

चांद पर घर बनाना कितना होगा आसान या मुश्किल भरा, जानें यहां सबकुछ

8 देशों का IQ Highest Score, क्या लिस्ट में है इंडिया?

बिहार की छोरी मनीषा रानी का देखें 10 सेक्सी लुक, जो कर देगी मदहोश

Chandrayaan3:स्पेस में ऐसे जीते हैं साइंटिस्ट, जानें उनकी लाइफस्टाइल