Hindi

नारियल से लेकर अरंडी तक ये 6 तेल बालों को देते हैं भर भर कर न्यूट्रिशन

Hindi

नारियल का तेल

नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है। प्रोटीन की कमी को रोकने और बालों को डैमेज होने से बचाता है, क्योंकि इसमें फैटी एसिड पाए जाते हैं जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आर्गन ऑयल

ये ऑयल ऑर्गन पेड़ की गुठली से मिलता है, जो एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है और बालों की मरम्मत करने के साथ ही चमक लाने का भी काम करता है। 

Image credits: freepik
Hindi

जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल एक नेचुरल ऑयल है, जो सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है। यह बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ ही स्कैल्प इरिटेशन से बचाता है।

Image credits: freepik
Hindi

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल स्कैल्प के पोर्स को ओपन करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है और बाल मजबूत होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ओलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल एक वर्सेटाइल तेल है, जो खाने के साथ ही बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो बालों को मॉइश्चराइज करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बादाम का तेल

बादाम का तेल विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो हेल्दी बालों के लिए बहुत जरूरी है। यह बहुत लाइटवेट तेल होता है जो आपके स्कैल्प और स्किन को ऑयली भी नहीं करता है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे करें तेल का इस्तेमाल

आप अपनी जरूरत अनुसार कोई भी तेल चुन सकते हैं और बाल धोने से एक से दो घंटे पहले आप अपने बालों में हेयर ऑयल लगा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

गुनगुने तेल का करें इस्तेमाल

जब आप बालों पर तेल लगाए तो तेल को हल्का सा गर्म कर लें और इससे अपनी स्कैल्प की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

Image credits: freepik
Hindi

ऑयल लिव-इन थेरेपी

जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी है, वो बालों को धोने और कंडीशन करने के बाद थोड़ी सी मात्रा में बालों पर लाइटवेट तेल लगा लें, इससे फ्रिज कंट्रोल होता है।

Image Credits: freepik