Hindi

बालों से झलकेगी नजाकत, दिवाली पर बनाएं 6 Easy Hair Style

Hindi

गजरा के साथ हेयर स्टाइल

दिवाली पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं तो बालों की हेयर स्टाइल भी अलग होनी चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए एक से बढ़कर गजरे के साथ हेयर स्टाइल लाये हैं जिन्हें बनाना ईजी है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गजरा हेयर स्टाइल

अगर आप साड़ी पहन रही हैं और ज्यादा वक्त नहीं है तो हाफ पफ में क्चिलर के साथ फ्लावर स्टाइल में गजरा लगा सकती हैं तो मिनिमल लुक के लिए बेस्ट रहती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर स्टाइल विद गजरा

दिवाली पर साड़ी-लहगा के ऐसी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी। बालों में हाफ पोनी की गई है नीचे से बाल कर्ल है। जहां पोनी में गजरा लगाया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर गजरा हेयर स्टाइल

अगर आप गजरा नहीं लगना चाहती हैं तो प्लेन-सोबर स्टाइल में क्लिचर के साथ आर्टिफिशियल फ्लावर लगा सकती हैं ये भी दिखने में ऐलीगेंट लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर स्टाइल विद फ्लावर

बाजार में अलग-अलग कटिंग पर लेयर वाले फूल मिल जाएंगे। ये बहुत प्यारे दिखते हैं अगर आप बालों को कर्ल करने की सोच रही हैं तो इसे लगाकर लुक इंहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरे के साथ सिंपर हेयर स्टाइल

जिन महिलाओं के बाल छोटे होते हैं वह अक्सर हेयर स्टाइल को लेकर परेशान रहती हैं लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। अगर आप शॉर्ट हेयर रखती हैं ऐसे गजरा लगा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल हेयर स्टाइल

वहीं, बालों को फ्लीक्स देते हुए मौनी रॉय ने पीछे से बालों टाई किया हुआ है। उन्होंने बैक साइड गजरा न लगाते हुए कानों पर इसे लगाया है तो बहुत खूबसूरत लग रहा है। 

Image Credits: social media