Hindi

फूली-फूली नहीं लगेगी कांजीवरम साड़ी, स्लीक+ग्रेसफुल दिखाएंगे 7 Hacks

Hindi

फूली साड़ी को कैसे स्लीक बनाएं

कांजीवरम साड़ी को पहनते समय अक्सर यह भारी और फूली-फूली लग सकती है। जानें 7 आसान हैक्स जिससे आप इसे स्लीक और ग्रेसफुल बना सकते हैं। 

Image credits: shobitam
Hindi

लाइटवेट पेटीकोट चुनें

कांजीवरम साड़ी के साथ हल्के कपड़े जैसे साटन या सिल्क का पेटीकोट पहनें। इससे साड़ी आपके शरीर से अच्छी तरह से सटेगी और फूली हुई नहीं लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीट्स को साइड में सेट करें

साड़ी के पल्लू की प्लीट्स को बारीक और साफ तरीके से बनाएं और उन्हें साइड में रखें। इससे साड़ी का लुक कम भारी और अधिक स्लीक लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

पल्लू को ज्यादा लंबा रखें

पल्लू को लंबा और ढीला छोड़ें, ताकि यह शरीर के साथ लहराता हुआ दिखे। लंबा पल्लू साड़ी के फूले हुए लुक को कम करता है और एक एलिगेंट इफेक्ट देता है।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी को हाई वेस्ट पर ड्रेप करें

कांजीवरम साड़ी को नाभि से थोड़ा ऊपर बांधें। यह आपकी ऊंचाई को बढ़ाता है और साड़ी का घेराव कम कर देता है, जिससे एक स्लिम लुक मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

बारीक प्लीट्स बनाएं

साड़ी की प्लीट्स को जितना हो सके उतना बारीक बनाएं और इन्हें कम संख्या में रखें। इससे साड़ी का वजन समान रूप से बंट जाता है और यह फूली हुई नहीं लगती।

Image credits: shobitam
Hindi

पिन्स का इस्तेमाल करें

साड़ी को स्लीक और सुरक्षित रखने के लिए पिन्स का इस्तेमाल करें। पिन्स की मदद से प्लीट्स और पल्लू को अच्छी तरह से बांध लें ताकि साड़ी जगह से न हिले और स्लीक दिखे।

Image credits: Getty
Hindi

स्लिम ब्लाउज चुनें

कांजीवरम साड़ी के साथ फिटिंग वाला और बॉडी-हगिंग ब्लाउज पहनें। इससे आपका लुक स्लिम लगेगा और साड़ी भी ज्यादा फूली हुई नहीं लगेगी।

Image Credits: Getty