दिवाली में रानी मुखर्जी सी लगेंगी हसीन, 90's Beauty पहनें ये साड़ियां
Other Lifestyle Oct 28 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
दखें साड़ी की खूबसूरत डिजाइन
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक शिफॉन साड़ी
दीवाली पार्टी के लिए रानी मुखर्जी के ये ब्लैक शिफॉन साड़ी के साथ सीक्वेंस वी नेक ब्लाउज आपको ग्लैमरस और स्टनींग लुक देगी। इस साड़ी को पहन आप सब में खास और हटके लगने वाली हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू स्ट्राइप्ड साड़ी
रानी मुखर्जी की ये ब्लू स्ट्राइप्ड साड़ी दिवाली में आपको सब में खास और अलग दिखाने के लिए बेस्ट है। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी आपको स्टनिंग लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
सुर्ख लाल बनारसी साड़ी
रानी मुखर्जी के इस दुर्गा पूजा लुक को आप इस बार दिवाली में रिक्रिएट कर सकती हैं। रानी ने पतली पट्टी वाली स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गोल्डन जरी वाली लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन साड़ी में लगें बॉम्बे ब्यूटी
साटन साड़ी में रानी मुखर्जी बिल्कुल 80 के दशक की खूबसूरत हिरोइन लग रही हैं। साड़ी के साथ रानी में रॉयल लुक के लिए व्हाइट ब्लाउज और पर्ल जूलरी पहनी है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन साड़ी
गोल्डन कलर की इस साड़ी में रानी ने लाल रंग की बनारसी ब्लाउज पहनी है। गोल्ड जूलरी के और माथे में लाल रंग की बड़ी बिंदी के साथ रानी का ये लुक काफी ट्रेडिश्नल और प्यारा लग रहा है।