Hindi

दिवाली में रानी मुखर्जी सी लगेंगी हसीन, 90's Beauty पहनें ये साड़ियां

Hindi

दखें साड़ी की खूबसूरत डिजाइन

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

दीवाली पार्टी के लिए रानी मुखर्जी के ये ब्लैक शिफॉन साड़ी के साथ सीक्वेंस वी नेक ब्लाउज आपको ग्लैमरस और स्टनींग लुक देगी। इस साड़ी को पहन आप सब में खास और हटके लगने वाली हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू स्ट्राइप्ड साड़ी

रानी मुखर्जी की ये ब्लू स्ट्राइप्ड साड़ी दिवाली में आपको सब में खास और अलग दिखाने के लिए बेस्ट है। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी आपको स्टनिंग लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सुर्ख लाल बनारसी साड़ी

रानी मुखर्जी के इस दुर्गा पूजा लुक को आप इस बार दिवाली में रिक्रिएट कर सकती हैं। रानी ने पतली पट्टी वाली स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गोल्डन जरी वाली लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी में लगें बॉम्बे ब्यूटी

साटन साड़ी में रानी मुखर्जी बिल्कुल 80 के दशक की खूबसूरत हिरोइन लग रही हैं। साड़ी के साथ रानी में रॉयल लुक के लिए व्हाइट ब्लाउज और पर्ल जूलरी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

गोल्डन कलर की इस साड़ी में रानी ने लाल रंग की बनारसी ब्लाउज पहनी है। गोल्ड जूलरी के और माथे में लाल रंग की बड़ी बिंदी के साथ रानी का ये लुक काफी ट्रेडिश्नल और प्यारा लग रहा है।

Image credits: Instagram

लक्ष्मी पैर वाली 8 खास रंगोली डिजाइन, दिवाली पर घर आएगी सुख-समृद्धि

Small Breast नहीं लगेगा फ्लैट! बनवाएं Nushrratt Bharuccha से 8 ब्लाउज

घर के कोने में बनाएं ये छोटी रंगोली डिजाइन, कम मेहनत में पाएं खूबसूरती

नकली आईलैशेज भी 100% देंगी असली Look, मेकअप के वक्त बस अपनाएं 6 Tips