Hindi

Small Breast नहीं लगेगा फ्लैट! बनवाएं Nushrratt Bharuccha से 8 ब्लाउज

Hindi

चेनमेल कॉर्सेट ब्लाउज

नुसरत भरूचा की तरह एकदम हॉट चिक लगने के लिए आप किसी प्लेन स्कर्ट या साड़ी के ऊपर इस तरीके का चेनमेल कॉर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

प्रिंटेड बस्टियर ब्लाउज

आप प्लेन स्कर्ट या साड़ी के ऊपर इस तरीके काप्रिंटेड बस्टियर ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपके ब्रेस्ट एरिया को कर्वी शेप देगा और फिगर को अट्रैक्टिव दिखाने में मदद करेगा। 

Image credits: Instagram@nushrat.bharucha
Hindi

एंब्रायडरी वर्क गोल्डन ब्लाउज

मैटलिक गोल्डन प्लेन साड़ी पर अगर आप एकदम सेक्सी लुक चाहती हैं, तो नुसरत भरूचा की तरह एंब्रायडरी वर्क गोल्डन ब्लाउज पहनें, इसमें पीछे एक डोरी लगवाना ना भूलें।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

कॉलर नेक स्टैंड स्लीव ब्लाउज

अगर आप एकदम यूनिक रेट्रो लुक चाहती हैं, तो नुसरत भरूचा की तरह कॉलर नेक स्टैंड स्लीव ब्लाउज पहनें। ये आपको एकदम परफेक्ट बार्बी लुक देगा।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डन ब्लाउज

कॉकटेल या शादी-पार्टी में में आप ऐसा लुक भी अपना सकती हैं, जिसमें नुसरत ने आइवरी कलर का बारीक वर्क किया ऑफ शोल्डन ब्लाउज पहना है। इसके साथ कम वर्क साड़ी पेयर करें।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज

पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज पैटर्न में आप पतली सी स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है। ये आपको यंग और स्टनिंग दिखने में मदद करेंगा।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi

हैवी सीक्वेंस वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

नुसरत भरूचा की तरह एकदम हॉट चिक लगने के लिए आप इस तरीके का हैवी सीक्वेंस वर्क किया हुआ वी नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहन सकती हैं। स्मॉल ब्रेस्ट पर ये परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram

घर के कोने में बनाएं ये छोटी रंगोली डिजाइन, कम मेहनत में पाएं खूबसूरती

नकली आईलैशेज भी 100% देंगी असली Look, मेकअप के वक्त बस अपनाएं 6 Tips

धनतेरस के लिए Gold Ring Design, डेली से ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट

चांद बालियों में अटकेगा पिया का जिया! धनतेरस में चुनें 7 Gold Design