Hindi

चांद बालियों में अटकेगा पिया का जिया! धनतेरस में चुनें 7 Gold Design

Hindi

गोल्ड चांद बाली डिजाइन

धनतेरस में अगर आप कानों के लिए बालियां खरीदने का मन बना रही हैं तो इस बार लेटेस्ट डिजाइन की चंद बालियां खरीदें। आपको लटकन से लेकर जाली तक के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड नग गोल्ड चांद बालियां

फ्लोरल डिजाइन की चांद बलियों के किनारे में लाल रंग के नग का इस्तेमाल किया गया है। आप कलरफुल चांदबालियां दिवाली के खास मौके पर पहन रूपरानी लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

झुमका लटकन वाली चांद बालियां

अगर आपको झुमके के स्टाइल में चांदबालियां पहननी हो तो धनतेरस में झुमका लटकन वाली चांदबाली खरीद सकती हैं। ऐसे इयरिंग्स में आपको हैवी लुक मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल लटकन चांद बालियां

अगर आप मोती की डिजाइन की साड़ी या फिर सूट पहन रही हैं तो पर्ल लटकन चांद बालियां पहन सकती हैं। आपको छोटे से बड़े मोती वाले लटकन मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी लुक गोल्ड चांद बालियां

दिवाली के लिए सोने की शॉपिंग करना हर महिला को पसंद होता है। अबकी बार अगर बजट ज्यादा हो तो धनतेरस में हैवी लुक वाली गोल्ड चांद बालियां खरीदें। 

Image credits: pinterest
Hindi

3 D फ्लोरल लुक चांद बालियां

फ्लोरल स्टड्स लुक के साथ आपको मोतियों और झुमके के पैर्टन की लटकन खूब पसंद आएगी। पटियाला सूट या फिर साड़ी के साथ ऐसी गोल्ड चांद बालियां पहनी जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

केमिकल मेकअप रिमूवर से बिगड़ ना जाए हुलिया, घर में बनाएं नेचुरल क्लीनर

धनतेरस पर है बजट टाइट? हार की बजाय खरीदें ऐसी 8 Gold Nose Ring

बस्टियर से डीप नेक तक, Ekta Kapoor की Diwali Party में छाए 10 ब्लाउज

नवाबी कुड़ी से होंगे जलवे! दिवाली में चुनें 8 कंट्रास्ट लहंगा-दुपट्टा