चांद बालियों में अटकेगा पिया का जिया! धनतेरस में चुनें 7 Gold Design
Other Lifestyle Oct 28 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड चांद बाली डिजाइन
धनतेरस में अगर आप कानों के लिए बालियां खरीदने का मन बना रही हैं तो इस बार लेटेस्ट डिजाइन की चंद बालियां खरीदें। आपको लटकन से लेकर जाली तक के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड नग गोल्ड चांद बालियां
फ्लोरल डिजाइन की चांद बलियों के किनारे में लाल रंग के नग का इस्तेमाल किया गया है। आप कलरफुल चांदबालियां दिवाली के खास मौके पर पहन रूपरानी लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
झुमका लटकन वाली चांद बालियां
अगर आपको झुमके के स्टाइल में चांदबालियां पहननी हो तो धनतेरस में झुमका लटकन वाली चांदबाली खरीद सकती हैं। ऐसे इयरिंग्स में आपको हैवी लुक मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल लटकन चांद बालियां
अगर आप मोती की डिजाइन की साड़ी या फिर सूट पहन रही हैं तो पर्ल लटकन चांद बालियां पहन सकती हैं। आपको छोटे से बड़े मोती वाले लटकन मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी लुक गोल्ड चांद बालियां
दिवाली के लिए सोने की शॉपिंग करना हर महिला को पसंद होता है। अबकी बार अगर बजट ज्यादा हो तो धनतेरस में हैवी लुक वाली गोल्ड चांद बालियां खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
3 D फ्लोरल लुक चांद बालियां
फ्लोरल स्टड्स लुक के साथ आपको मोतियों और झुमके के पैर्टन की लटकन खूब पसंद आएगी। पटियाला सूट या फिर साड़ी के साथ ऐसी गोल्ड चांद बालियां पहनी जा सकती हैं।