Hindi

केमिकल मेकअप रिमूवर से बिगड़ ना जाए हुलिया, घर में बनाएं नेचुरल क्लीनर

Hindi

क्या आप भी करते हैं महंगे मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल

मेकअप को हटाने के लिए कई लोग एल्कोहल बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि यह स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। आइए हम बताते हैं 6 नेचुरल मेकअप रिमूवर बनाने का तरीका-

Image credits: Freepik
Hindi

घर पर बनाएं नारियल के तेल मेकअप रिमूवर

नारियल के तेल और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें। जब भी आपको मेकअप रिमूव करना हो, तो इसे कॉटन पैड में लें और इससे पूरे फेस और आंखों को क्लीन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

एलोवेरा जेल ऑलिव ऑयल मेकअप रिमूवर

2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें, इसे एक कांच की बोतल में भर के रख लें। इससे आई लाइनर से लेकर काजल और लिपस्टिक तक आसानी से रीमूव हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध शहद का मेकअप रिमूवर

दो चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं, इसका चिकन पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ते हुए कॉटन से पोंछ लें। यह स्किन को बैक्टीरिया से भी बचाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गुलाब जल और बादाम तेल मेकअप रिमूवर

3 चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इसे कांच की शीशी में भरकर रख लें और अपने मेकअप को इससे आसानी से रिमूव करें। ये स्किन को सॉफ्ट बनाता है और गुलाब जल ताजगी देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

खीरा और दही मेकअप रिमूवर

एक छोटे खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालें। इसमें एक चम्मच दही मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक छोड़ दें, फिर कॉटन पैड से साफ कर लें। इससे स्किन को ठंडक भी मिलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

बेबी ऑयल से बनाएं मेकअप रिमूवर

दो चम्मच बेबी ऑयल में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर कॉटन से चेहरे को साफ कर लें। 

Image credits: Freepik

धनतेरस पर है बजट टाइट? हार की बजाय खरीदें ऐसी 8 Gold Nose Ring

बस्टियर से डीप नेक तक, Ekta Kapoor की Diwali Party में छाए 10 ब्लाउज

नवाबी कुड़ी से होंगे जलवे! दिवाली में चुनें 8 कंट्रास्ट लहंगा-दुपट्टा

ससुराल में पहली दिवाली होगी खास,पहनें Surbhi Jyoti से 6 Blouse Design