Hindi

ससुराल में पहली दिवाली होगी खास,पहनें Surabhi Jyoti से 6 Blouse Design

Hindi

शादी के बंधन में बंधी सुरभि ज्योति

कबूल है शो से फेम बंटोरने वाली सुरभि ज्योति ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी रचाई है। फैंस उनके लहंगे पर दिल हार बैठे। हर कोई दोनों को दुआ दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फैशनिस्टा सुरभि ज्योति

सुरभि ससुराल में पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगी। ऐसे में अगर आप भी सुसराल में फर्स्ट दिवाली मना रही हैं तो सुरभि के ब्लाउज कलेक्शन ट्राई करें। ये लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

अगल रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो सुरभि ज्योति सा डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देता है।रेडीमेड मल्टीकलर पैर्टन पर ऐसे कई ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

वहीं,रिवीलिंग ब्लाउज नहीं चाहिए पर स्टाइलिश दिखना है तो लो वी नेक पैर्टन पर सुरभि ज्योति का ये ब्लाउज बेस्ट है। आप इसे लहंगा-साड़ी या फिर स्कर्ट तीनों के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

लुक में ग्लैमर जोड़ते हुए सुरभि ज्योति ने ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। जहां नेक वी-़डीप रखा गया है। एस्थेटिक लुक पसंद करती हैं तो इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

ज्यादतर लोग वी नेक डिजाइन रखते हैं लेकिन आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस बार सुरभि ज्योति सा ब्लाउज चुनें। जहां रिवर्स बैकलाइन के साथ पट्टी जोड़ी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

यू नेक ब्लाउज प्लीजिंग नेकलाइन के साथ आते हैं। ब्रेस्ट क परफेक्ट शेप देना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये लहंगा के साथ ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: instagram

दिवाली पर चाहिए अदिति राव सा नवाबी ठाठ, तो ट्राई करें 8 लहंगा स्टाइल

पंजाबी चूड़ा के साथ हाथों में पहनें ये लेटेस्ट डिजाइन के कलीरे

लाडली के लिए चुनें 'व'अक्षर से 20 अनोखे नाम, दादी-नानी करेंगी लाइक

भूल जाएंगी चूड़ा ! जब पहनेंगी ये 5 Punjabi Gold Bangles