Hindi

दिवाली पर चाहिए अदिति राव सा नवाबी ठाठ, तो ट्राई करें 8 लहंगा स्टाइल

Hindi

ब्लैक एंड ब्राउन कॉम्बिनेशन लहंगा

अगर आप किसी दिवाली पार्टी में जा रही हैं और एथेनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्लैक कलर का फ्लेयर लहंगा पहने, जिस पर ब्राउन कलर का वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड हैवी लहंगा विद कंट्रास्ट चुन्नी

रेड कलर का जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा आप कैरी कर सकती हैं। ये दिवाली पर आपके लुक को एन्हांस करेगा। उसके साथ ग्रीन कलर की कंट्रास्ट नेट चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगा लुक

पर्पल कलर भी दिवाली पर आपको एकदम वाइब्रेंट और खूबसूरत लुक दे सकता है। जैसे अदिति राय ने पर्पल बेस में सिल्वर एंब्रायडरी किया हुआ लहंगा सेट कैरी किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेज लहंगा स्टाइल करें ट्राई

वाइब्रेंट कलर पहनने की जगह आप बेज कलर का लहंगा कैरी कर सकती हैं, जिसके ऊपर बहुत खूबसूरत फाइन वर्क किया हुआ है। इसके साथ अदिति ने एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

यंग गर्ल्स के ऊपर अदिति का यह लुक बहुत ही खूबसूरत लगेगा। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट मोनोक्रोम लंहगा और ब्लाउज कैरी किया है और इसके ऊपर श्रग पहनकर इंडो वेस्टर्न लुक अपनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक फ्लेयर लहंगा

अदिति का यह लुक भी दिवाली पर आपको एकदम खिला-खिला लुक देगा। उन्होंने व्हाइट बेस में ब्लाउज और चुन्नी पहनी हैं। इसके साथ पिंक कलर का सिल्क का लहंगा पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति का स्वैग वाला लुक

अगर आप स्वैग से अपनी दिवाली मनाना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर में मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मल्टी कलर में हैवी वर्क किया स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram

पंजाबी चूड़ा के साथ हाथों में पहनें ये लेटेस्ट डिजाइन के कलीरे

लाडली के लिए चुनें 'व'अक्षर से 20 अनोखे नाम, दादी-नानी करेंगी लाइक

भूल जाएंगी चूड़ा ! जब पहनेंगी ये 5 Punjabi Gold Bangles

कॉलरबोन और क्लीवेज दिखेगा टोन्ड, चुनें Raashii Khanna से Blouse Design