Hindi

कॉलरबोन और क्लीवेज दिखेगा टोन्ड, चुनें Raashii Khanna से Blouse Design

Hindi

ऑफ शोल्डर बनारसी ब्लाउज

राशि का ये ट्रे़डिशनल ऑफ शोल्डर बनारसी ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा है। अगर आप अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं, तो ये ब्लाउज का डिजाइन बेस्ट रहेगा।

Image credits: insta-raashiikhanna
Hindi

प्लंजिंग नेक पफ स्लीव ब्लाउज

अगर आप अपनी हॉटनेस से सभी के पसीने छुड़ाने का इरादा रखती हैं, तो आपको राशि के इसप्लंजिंग नेक पफ स्लीव ब्लाउज लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए।

Image credits: Raashii Khanna/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक कीहोल ब्लाउज

अगर आप अपने हैवी लहंगा सेट के लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो आपके लिए राशि का ये स्टाइल बेस्ट साबित हो सकता है। इस तरह के बोल्ड ब्लाउज कमाल के लगते हैं।

Image credits: Raashii Khanna/instagram
Hindi

डीप U हाई नेक ब्लाउज

राशि खन्ना का यही अंदाज उनके फैंस को फिदा कर देता है। इस हॉट डीप U हाई नेक ब्लाउज को पहनकर उनकी हॉटनेस में तड़का लग गया है।

Image credits: insta-raashiikhanna
Hindi

फुल स्लीव स्वीटनेक ब्लाउज

एक्ट्रेस राशि खन्ना का ये फुल स्लीव स्वीटनेक ब्लाउज बहुत ही यूनिक वाइव्स दे रहा है। उनका ये ब्लाउज डिजाइन काफी इंस्पायरिंग है। इसमें फिगर भी कमाल का लगेगा। 

Image credits: Raashii Khanna/instagram
Hindi

वन शोल्डर ट्यूब ब्लाउज

राशि का ये लुक काफी स्टनिंग है। इस लुक के साथ उनका ये वन शोल्डर ट्यूब ब्लाउज काफी शानदार लग रहा है। इसे आप भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Raashii Khanna/instagram
Hindi

डीप नेक प्रिंटेड ब्लाउज

अगर आप अपनी किसी हैवी साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन सेलेक्ट नहीं कर पा रही हैं, तो राशि का ये डीप नेक प्रिंटेड ब्लाउज स्टाइल आपके लिए इंस्पीरेशन हो सकता है।

Image credits: insta-raashiikhanna

चेनमेल साड़ी का New Trend! स्टील+एल्युमिनियम से ऐसे बनाई जाती है

दिवाली पर ईको फ्रेंडली लैंप की 8 खास डिजाइन, पर्यावरण भी बचेगा पैसा भी

बर्तन की जंग से नल की सफाई तक यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल

Abu Jani-Sandeep Khosla की दिवाली पार्टी में दिखे 10 ट्रेंडी ब्लाउज