Hindi

चेनमेल साड़ी का New Trend! स्टील+एल्युमिनियम से ऐसे बनाई जाती है

Hindi

चेनमेल साड़ी का नया ट्रेंड

बॉलीवुड हसीनाएं नया साड़ी ट्रेंड लाकर सुर्खियों में हैं। इस पर एथनिक और मॉडर्न स्टाइल को मिक्स करके चेनमेल साड़ियां पहनी जा रही हैं। जो कि अब तक कि सबसे टिकाऊ साड़ियां हैं।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

आखिर क्या है चेनमेल साड़ी

चेनमेल फैब्रिक, पारंपरिक आर्मर का एक मॉडर्न रूप है। शूरवीरों और योद्धाओं द्वारा पहना जाने वाला आर्मर उनको सुरक्षा देता था। अब ये साड़ियों में नया ट्रेंडिंग फैशन बन चुका है।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

मैटल की कड़ियों से बनती है साड़ी

चेनमेल आर्टिस्ट पीस को मैटल की छोटी-छोटी रिंग्स या कड़ियां एक-दूसरे में जोड़कर जालीदार पैटर्न से बनाया जाता है। इसका फिनिश ऐसा होता है कि साड़ी और आर्मर का मिश्रण लगता है।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

धातु की कड़ियां तैयार करना

साड़ी के बॉर्डर या पल्लू के लिए छोटी-छोटी धातु की कड़ियों को तैयार करते हैं। इन कड़ियों को स्टील, ब्रास या सिल्वर मेटल से बनाते हैं ताकि ये टिकाऊ रहें और साड़ी का वजन बैलेंस रहे।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

स्टिफनेस और स्मूथ फिनिश

चेनमेल साड़ी के लिए आमतौर पर हल्के कपड़े जैसे नेट, शिफॉन, या सिल्क को चुनते हैं। ताकि साड़ी को बहुत भारी न बना दे। कपड़े को स्टिफनेस और स्मूथ फिनिश देने के लिए प्रोसेस करते हैं।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

किनारों पर चेनमेल का लगाना

तैयार चेनमेल जाली को साड़ी के किनारों या पल्लू पर सावधानी से सील दिया जाता है। इसे साड़ी के बेस पर मजबूती से सिल दिया जाता है ताकि यह जगह से हिले नहीं और पहनने में आरामदायक रहे।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
Hindi

फिनिशिंग और फॉल लगाना

चेनमेल साड़ी के भार को संतुलित करने के लिए इसे फिनिश किया जाता है और फॉल लगाई जाती है ताकि चलने और पहनने में यह आसानी रहे।

Image credits: jhanvi kapoor/instagram

दिवाली पर ईको फ्रेंडली लैंप की 8 खास डिजाइन, पर्यावरण भी बचेगा पैसा भी

बर्तन की जंग से नल की सफाई तक यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल

Abu Jani-Sandeep Khosla की दिवाली पार्टी में दिखे 10 ट्रेंडी ब्लाउज

हैंडलूम साड़ी में दिखेगा Style+Look कमाल, यहां देखें 8 यूनिक डिजाइन