हैंडलूम साड़ी में दिखेगा Style+Look कमाल, यहां देखें 8 यूनिक डिजाइन
Other Lifestyle Oct 27 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
हैंडलूम डिजाइनर साड़ियां
फेस्टिव सीजन या फिर शादी-पार्टी हर फंक्शन में हैंडलूम की डिजाइनर साड़ियां क्लासी लुक देती हैं। मार्केट में हैंडलूम के साथ कॉटन-सिल्क और जरी बॉर्डर की साड़ियां उपलब्ध हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंडलूम कॉटन ब्लेंड साड़ी
प्योर हैंडलूम के साथ कॉटन ब्लेंड साड़ियां भी मार्केट में उपलब्ध हैं। इस तरह की साड़ी 30 प्लस की लेडीज धनतेरस की पूजा में कैरी कर सकतीं हैं। इसमें प्लेन के साथ मिक्स कलर्स भी हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी पल्लू के साथ हैंडलूम सिल्क साड़ी
हैंडलूम में सिल्क साड़ी हैवी पल्लू के साथ खास लुक देतीं हैं। मार्केट में ऐसी डिजाइनर साड़ी फेस्टिव सीजन में खूब मिल रही है। प्लेन साड़ी के साथ हैवी पल्लू को पसंद किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन हैंडलूम साड़ी
यंग गर्ल्स चमक-दमक पसंद नहीं करती हैं। फेस्टिव सीजन में उनके लिए कॉटन की डिजाइनर हैंडलूम साड़ियां मार्केट में अवेलेबल हैं। प्लेन के साथ बॉर्डर वाली साड़ी अच्छा लुक देतीं हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी बॉर्डर वाली हैंडलूम साड़ी
फेस्टिव सीजन में आप लाइट वेट साड़ी कैरी करना चाहतीं हैं तो जरी बॉर्डर वाली हैंडलूम साड़ी स्टाइल कर सकतीं हैं। इस तरह की साड़ियां डिफरेंट कलर्स में उपलब्ध हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
अजरक प्रिंट हैंडलूम साड़ी
हैंडलूम में अजरक प्रिंट की साड़ियां लेटेस्ट फैशन में हैं। ऑफिस दिवाली पार्टी में इस तरह की हैवी पल्लू और बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की जा सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
रेशम के धागों से बनी हैंडलूम साड़ी
रेशम के धागों से बुनी हैंडलूम साड़ी फेस्टिव सीजन में शानदार लुक देतीं हैं। इस तरह की साड़ियां धनतेरस की पूजा या फिर दिवाली पर स्टाइल की जा सकतीं हैं।