Hindi

नहीं मिलेगा ऐसा मौका ! धनतेरस पर खरीदें ट्रेंडी Gold Earrings Design

Hindi

गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन

29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा। इस दिन आभूषण खरीदना शुभ होता है। अगर आप भी जूलरी खरीदना चाह रही हैं तो इस बार कडे़-अंगूठी की बजाय ये गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड झुमकी डिजाइन

महिलाओं को लगता है झुमकी लुक ओल्ड फैशन है लेकिन ऐसा नहीं है। आप मॉर्डन डिजाइन में एक से बढ़कर झुमकी खरीद सकती हैं। ये साड़ी के साथ मैचिंग लुक देने के लिए बेस्ट हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स

सनफ्लावर स्टाइल पर ये गोल्ड इयररिंग्स प्यार दिख रहे हैं। जटिल वर्क पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी गोल्ड इयररिंग्स

अनकट स्टाइल पर ये स्टोन लगे गोल्ड इयररिंग्स मैरिड वुमन ट्राई करें। इस तरह पैर्टन की कई वैरायटी जूलरी शॉपर पर मिल जाएगी। जो आपको शानदार लुक देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड हुकप्स इयररिंग्स

वहीं लॉन्ग इयररिंग्स नहीं पहनने हैं तो पर्ल वर्क पर ऐसे गोल्ड हुकप्स खरीद सकती हैं। ये एथनिक के अलावा वेस्टर्न वियर में भी कैरी किये जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

चक्र डिजाइन में ये गोल्ड स्टड इयररिंग्स कानों को गॉर्जियस लुक देंगे। पर्ल वर्क पर इसे खरीद सकती हैं। जहां बैक में पत्ती दी गई हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड इयररिंग्स

शंख-घुंघरू आकृति पर बने ये गोल्ड झाले हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। इनमें क्लास के साथ ट्रेडिशनल का तड़का भी है। धनतेरस पर इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Pinterest

15 मिनट में परांदा से पाएं न्यू एथनिक लुक! आजमाएं ये Paranda Designs

Dhanteras: खरीदने जा रहे सोना तो ध्यान रखें ये 7 बातें,वरना लुट जाएंगे

हैवी ब्रेस्ट नहीं दिखेगा भद्दा,चुनें Surbhi Chandna से 5 Blouse Design

Surbhi Jyoti के 7 सोबर सूट Idea, सादगी भी दिखेगी संस्कार भी झलकेंगे