हैवी ब्रेस्ट नहीं दिखेगा भद्दा,चुनें Surbhi Chandna से 5 Blouse Design
Other Lifestyle Oct 27 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सुरभि चंदाना ब्लाउज कलेक्शन
सुरभि चंदाना न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं बल्कि उनका फैशन सेंस भी फैंस को खूब भाता है। ऐसे में हम उनके ब्लाउज डिजाइन लाये हैं जो हैवी ब्रेस्ट पर बिल्कुल फिट बैठेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
हैवी ब्रेस्ट पर रिवीलिंग ब्लाउज पहनने से कतराती हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए। सुरभि चंदाना ने चौड़ी स्टिप ब्लाउज कैरी किय है,यहां डीपनेक से ज्यादा ध्यान जूलरी पर जा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनना है तो सुरभि जैसा राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल करें। एक्ट्रेस ने प्लेन स्लीवकट ब्लाउज को नेट साड़ी वियर किया है। आप भी सोबर साड़ी ऐसे ब्लाउज संग टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
ब्रासो एब्रॉयडरी पर सुरभि चंदाना का ये लुक गॉर्जियस लग रहा है। ब्रालेट पर रिवीलिंग से नॉन रिवीलिंग ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे। जिसे आप सिलवाने के साथ खरीद भी सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन
ब्रॉड शोल्डर पर बना सुरभि चंदना का ये ब्लाउज बहुत यूनिक है। जहां फ्रंट में नोट तो साइड में थ्री मल्टी स्टिप दी गई हैं। अगर जूलरी का खर्चा बचाना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज सिलवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग कुर्ती ब्लाउज डिजाइन
कुर्ती और साड़ी का कॉम्बिनेशन सुनने में अजीब लगता है पर लुक बढ़िया देता है। आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो सुरभि चंदना सा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।