Hindi

ऑफिस, घर और पार्टी हर मौके के लिए फिट है, सुरभि ज्योति सी 8 साड़ी

Hindi

दुल्हन बनने वाली हैं सुरभि ज्योति

'नागिन' और 'कुबूल है जैसी सीरियल में काम करने वाली सुरभि ज्योति सुमित सूरी के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। इस मौके पर हम एक्ट्रेस की साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जो काफी शानदार है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कॉटन साड़ी

ऑफिस के लिए अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगने वाली साड़ी की तलाश में हैं तो फिर सुरभि ज्योति के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। ब्लैक कलर की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिच कलर की थ्रेड वर्क ऑर्गेजा साड़ी

अगर आप पर्व त्योहार के लिए एक प्यारी सी साड़ी खोज रही हैं तो फिर सुरभि ज्योति के इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। थ्रेड वर्क से सजे पिच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी आप पर खूब जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू डेनिम स्टाइल साड़ी

दोस्तों की महफिल हो या फिर कैजुअल इवेंट आप ब्लू डेनिम स्टाइल साड़ी कॉपी कर सकती हैं। सुरभि ज्योति ने साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। मिनिमल मेकअप चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

येलो सिल्क साड़ी को फ्यूजन लुक देने के लिए सुरभि ने चोली कट ब्लाउज पहना है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी

अगर आप पार्टी के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं, तो फिर साटन की ये साड़ी काफी परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। ब्लाउज़ और साड़ी का फैब्रिक सेम रखें। जिससे पूरा लुक ग्लैमरस और एलीगेंट बनेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट साड़ी

पिंक कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी पर लगा लेस वर्क काफी बेहतरीन है। दिवाली या फिर छठ में आप सुरभि के इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। हैवी मेकअप या फिर मिनिमल मेकअप दोनों कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडलूम साड़ी

अगर घर में आप क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो हैंडलूम की साड़ी पहनें। ये आपको कंफर्टेबल रखेगी और देखने में भी काफी सही लगती है।

Image credits: Instagram

मंगलसूत्र-हार भूल जाएंगी आप, जब पहनकर निकलेंगी ये Gold Moti Mala

दिवाली पर बदन पर डालें ये चिकनी सैटिन साड़ी, 1K में मिलेगा धांसू लुक

पुरानी साड़ी को दिवाली में बनाएं नया, बस 100 रुपए का गोटा आएगा काम

दिवाली पार्टी में काटेंगी बवाल, पहनें सेलिब्रिटी अप्रूव 10 लहंगा-साड़ी