महिलाओं के पास चेन-मंगलसूत्र और हार की कई वैरायटी मिल जाएंगी लेकिन अब इन्हें अलविदा कहने का वक्त आ गया है। आपके लिए गोल्ड मोती माला डिजाइन लाये हैं जिनके सामने ये सब फींक लगेंगे।
गले को हैवी लुक भी देना है लेकिन ट्रेडिशनल जूलरी नहीं पहननी तो इस तरह का मोती माला चुनें। जहां थ्री लेयर में बड़े से मोतियों को पिरोया है। इसे पहनने बाद जूलरी की जरूरत नहीं होगी।
डबल चेन मोती माला-विद पैडेंट गले को भरा रखने के साथ मंगलसूत्र की कमी भी पूरी करता है। गोल्ड में तो ये महंगा होगा हालांकि आप ड्यूप डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।
कुछ अलग पहनना है तो पर्ल मोती माला से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये अफॉर्डेबल होने के साथ हर ड्रेस के साथ शानदार लुक देते हैं। बाजार में 500 रुपए तक ऐसी माला मिल जाएगी।
एमराल्ड गहनें नीता अंबानी से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं पहनती हैं हालांकि इसे खरीदना हर किसी के बस में नहीं। ऐसे में आप ग्रीन स्टोन पर बना ये मोती माला खरीद कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
पार्टी वियर या फिर शादी के लिए गहने की तलाश है तो इस बार पारंपरिक हार से हटकर गोल्ड शेल पर बने ये मोती माला वियर करें। ये फैशन में चार-चांद लगाने के लिए बेस्ट है।
नव रत्न जूलरी 2024 में छाई हुई है। अगर आप भी महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो टैंपल जूलरी स्टाइल पैंडेंट के साथ मोती माला वियर कर सकती हैं।
ये मोती माला काफी प्यारा लग रहा है। जहां थ्री लेयर चेन में कलरफुल मोती और डिजाइनर पैडेंट जोड़ा गया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।