Hindi

मंगलसूत्र-हार भूल जाएंगी आप, जब पहनकर निकलेंगी ये Gold Moti Mala

Hindi

गोल्ड मोती माला

महिलाओं के पास चेन-मंगलसूत्र और हार की कई वैरायटी मिल जाएंगी लेकिन अब इन्हें अलविदा कहने का वक्त आ गया है। आपके लिए गोल्ड मोती माला डिजाइन  लाये हैं जिनके सामने ये सब फींक लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड मोती माला

गले को हैवी लुक भी देना है लेकिन ट्रेडिशनल जूलरी नहीं पहननी तो इस तरह का मोती माला चुनें। जहां थ्री लेयर में बड़े से मोतियों को पिरोया है। इसे पहनने  बाद जूलरी की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल चेन मोती माला विद पैडेंट

डबल चेन मोती माला-विद पैडेंट गले को भरा रखने के साथ मंगलसूत्र की कमी भी पूरी करता है। गोल्ड में तो ये महंगा होगा हालांकि आप ड्यूप डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल मोती माला

कुछ अलग पहनना है तो पर्ल मोती माला से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये अफॉर्डेबल होने के साथ हर ड्रेस के साथ शानदार लुक देते हैं। बाजार में 500 रुपए तक ऐसी माला मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क मोती माला

एमराल्ड गहनें नीता अंबानी से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं पहनती हैं हालांकि इसे खरीदना हर किसी के बस में नहीं। ऐसे में आप ग्रीन स्टोन पर बना ये मोती माला खरीद कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड मोती माला

पार्टी वियर या फिर शादी के लिए गहने की तलाश है तो इस बार पारंपरिक हार से हटकर गोल्ड शेल पर बने ये मोती माला वियर करें। ये फैशन में चार-चांद लगाने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नव रत्न मोती माला

नव रत्न जूलरी 2024 में छाई हुई है। अगर आप भी महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो टैंपल जूलरी स्टाइल पैंडेंट के साथ मोती माला वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक मोती माला डिजाइन

ये मोती माला काफी प्यारा लग रहा है। जहां थ्री लेयर चेन में कलरफुल मोती और डिजाइनर पैडेंट जोड़ा गया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest