पुरानी साड़ी को दिवाली में बनाएं नया, बस 100 रुपए का गोटा आएगा काम
Other Lifestyle Oct 27 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
पुरानी साड़ी को नया लुक कैसे दें
अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में बंद पुरानी साड़ी को नया लुक देना चाहती हैं तो बस कुछ ही रुपए खर्च करने होंगे। साड़ी को सुंदर बनाने का काम करेगी गोटा।
Image credits: social media
Hindi
इस तरह का गोटा लगाएं साड़ी पर
सीक्वेंस गोटा, थ्रेड वर्क गोटा, पर्ल गोटा समेत कई खूबसूर गोटा बाजार में मौजूद हैं। आप अपनी साड़ी के अनुसार इसे खरीदें।20 रु. मीटर से लेकर 500 रु. मीटर तक गोटा की कीमत होती है।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन साड़ी पर पतला गोटा
अगर आपके पास ब्लू कलर की साड़ी मौजूद हैं तो फिर गोल्डन कलर का गोटा उसपर काफी सुंदर लगेगा। सिंपल और सोबर लुक के लिए पतली पट्टी वाला गोटा इस्तेमाल कीजिए।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर गोल्डन थ्रेड वर्क गोटा
अगर आपके पास पुरानी फ्लोरल प्रिंट साड़ी पड़ी है तो फिर कुछ इस तरह का गोटा लगा सकती हैं। गोल्डन या सिल्वर जरी वर्क वाला गोटा साड़ी को सुंदर लुक देने का काम करेगा।
Image credits: social media
Hindi
चौड़ी पट्टी वाला गोटा
मैरुन कलर की प्लेन साड़ी में ड्रामा जोड़ने के लिए चौड़ी पट्टी वाला गोटा लगा सकती हैं। इस तरह के गोटा में कई ऑप्शन आते हैं जो साड़ी को सुंदर बनाने का काम करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन की साड़ी पर प्लेन गोटा करें इस्तेमाल
अगर साड़ी कॉटन की है तो फिर इस पर ज्यादा खर्च नहीं आने वाला है गोटा लगाने का। 20 रुपए मीटर प्लेन गोल्डन गोटा लगाकर आप अपनी साड़ी को यूनिक बना सकती हैं।