Hindi

दिवाली पर बदन पर डालें ये चिकनी सैटिन साड़ी, 1K में मिलेगा धांसू लुक

Hindi

वाइन कलर सैटिन सिल्क साड़ी

सैटिन सिल्क साड़ी बहुत हल्की-फुल्की होती है, इनमें एक शाइन होती है जिससे बहुत ग्रेसफुल लुक मिलता है। आप वाइन कलर की प्लेन साड़ी और हॉल्टरनेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रे सैटिन सिल्क साड़ी

रानी मुखर्जी की तरह आप ग्रे कलर में पतली सी बॉर्डर वाली सैटिन साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ बंद गले का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और पीछे से राउंड शेप कट डलवाएं।

Image credits: social media
Hindi

मैटेलिक सैटिन सिल्क साड़ी

मैटेलिक कलर आपको एकदम क्लासी लुक दे सकता है। आप प्लेन मैटेलिक साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ बस्टियर ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

न्यूड शेड सैटिन साड़ी

इन दिनों न्यूड कलर्स कॉफी ट्रेंड में है। ये आपको सटल, सोबर और एलिगेंट लुक देते हैं। जैसे वामिका वे न्यूड शेड की सैटिन साड़ी कैरी की और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज पेयर किया हैं।

Image credits: social media
Hindi

सैटिन साड़ी विद कैप ब्लाउज

ग्रीन कलर की प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी के साथ आप डार्क ग्रीन कलर में केप स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही मॉर्डन और ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

सैटिन साड़ी विद बेल्ट

साड़ी में इंडो वेस्टर्न लुक अपनाने के लिए आप आइवरी कलर की सैटिन सिल्क साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहने और एक बेल्ट लगाकर अपने लुक को एलीवेट करें।

Image credits: social media
Hindi

पर्पल-ब्लैक कॉम्बिनेशन करें ट्राई

तृप्ति डिमरी की तरह आप पर्पल शेड की प्लेन सैटिन साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का सीक्वेंस पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहने और अपने लुक को एकदम स्टाइलिश बनाएं।

Image Credits: social media