Hindi

Surbhi Jyoti के 7 सोबर सूट Idea, सादगी भी दिखेगी संस्कार भी झलकेंगे

Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी कलीदार सूट

एंब्रायडरी को सबसे ज्यादा फेस्टिवल में पहना जाता है। इसमें आपको ज्यादातर ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप गोल्डन एंब्रायडरी कलीदार सूट जरूर ट्राई करें।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

स्ट्रैट पैटर्न लखनवी डिजाइन सूट

आप लॉन्ग लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स पहन सकती हैं। वहीं इसमें आपको काफी वर्क वाले हैवी सूट भी मिल जाएंगे। ऐसे स्ट्रैट पैटर्न लखनवी डिजाइन सूट हर मौके के लिए स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

फैंसी पैटर्न प्रिंटेड फ्रॉक सूट

प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो ऐसा घेर, स्लीव्स और नेकलाइन पैटर्न चुनकर प्रिंटेड फ्रॉक सूट चुनें। इस तरह के ऑर्गेंजा सूट को आप प्लाजो के साथ पहनेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी। 

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

सिल्वर गोटा पट्टी सूट डिजाइन

गोटा-पट्टी लेस लगवाकर आप इस तरह का सूट बनवा सकती हैं। इसी लेस को आप सूट की मोहरी के लिए भी चुन सकती हैं। लेस को आप सूट के अलावा दुपट्टे में भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

हैवी वर्क पाकिस्तानी सूट

चौड़े घेर वाले पाकिस्तानी सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप सोबर पैटर्न में ऐसा पेस्टल शेड वाला हैवी वर्क पाकिस्तानी सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

नेट लेस वर्क जॉर्जेट सलवार सूट

चिकनकारी डिजाइन से मिलती-जुलती नेट लेस लेकर आप ऐसा जॉर्जेट सलवार सूट बनवा सकती हैं। ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के ऐसे सूट-सलवार स्टनिंग लगते हैं। 

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट

इस तरह का प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा। ऐसा सूट डिजाइन आपको सबसे अलग और यूनिक लुक देंगा।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram

ऑफिस, घर और पार्टी हर मौके के लिए फिट है, सुरभि ज्योति सी 8 साड़ी

मंगलसूत्र-हार भूल जाएंगी आप, जब पहनकर निकलेंगी ये Gold Moti Mala

दिवाली पर बदन पर डालें ये चिकनी सैटिन साड़ी, 1K में मिलेगा धांसू लुक

पुरानी साड़ी को दिवाली में बनाएं नया, बस 100 रुपए का गोटा आएगा काम