Hindi

मेहंदी-हल्दी में लगेंगी Mind Blowing! पहनें Heavy Suit की नई वैराइटी

Hindi

जरी वर्क अनारकली सूट

सिंपल-सोबर डिजाइन का सूट ढूंढ रही हैं तो अनारकली सलवार-सूट आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। आप आंख बंद करके हल्दी-मेहंदी फंक्शन में ऐसा जरी वर्क अनारकली चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जरदोजी वर्क कलीदार शरारा सूट

कलियों वाले इस शरारा सूट में आपको कुर्ती के साथ मोहरी में लेस वर्क में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट में कलफुल सूट हल्दी और मेहंदी दोनों के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोटा पट्टी सलवार कमीज

लाइट वेट में फैंसी लुक वाले सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी गोटा पट्टी डिजाइंस देखने में काफी बेहतरीन लुक देने का काम करते हैं। इनको हल्दी और मेहंदी दोनों पर चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क सलावर सूट

आजकल इस तरह के फुल हैवी एंब्रायडरी वर्क सलावर सूट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसमें नेकलाइन, बॉडी, हेमलाइन से लेकर मोहरी और दुपट्टा सब पर वर्क देखने को मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा फैब्रिक धोती स्टाइल सूट

आजकल की बात करें तो ऑर्गेंजा फैब्रिक में आपको शॉर्ट लेंथ स्टाइल धोती सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल डिजाइंस की ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन लेस वर्क गरारा सूट

घुटनों तक की लेंथ के शॉर्ट स्टाइल सूट के साथ गरारा पैटर्न बॉटम खूब देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के गोल्डन लेस वर्क गरारा सूट लुक के साथ में आप पर्ल डिजाइंस ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

नहीं मिलेगा ऐसा मौका ! धनतेरस पर खरीदें ट्रेंडी Gold Earrings Design

15 मिनट में परांदा से पाएं न्यू एथनिक लुक! आजमाएं ये Paranda Designs

Dhanteras: खरीदने जा रहे सोना तो ध्यान रखें ये 7 बातें,वरना लुट जाएंगे

हैवी ब्रेस्ट नहीं दिखेगा भद्दा,चुनें Surbhi Chandna से 5 Blouse Design