दिवाली के लिए आउटफिट डिसाइड है लेकिन हेयर स्टाइल नहीं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए सिंपल हेयर स्टाइल लेकर आये हैं जिसे 10 मिनट में तैयार किया जा सकता है।
अगर आप बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती हैं तो मिनिमल रखते हुए हाफ हाई पोनी बनाए। नीचे को बॉालों को कर्ल लें। फिर इसे पर्ल की मदद से सजाएं। ये बहुत प्यारा लुक देगा।
मेसी बन से हटकर आप इस तरह की लो पोनी ट्राई करें। जहां बालों में सिंगल ब्रेड कर फ्लावर लगाये गये हैं। ये हेयर स्टाइल मीडियम लेंथ पर खूबसूरत दिखेगी।
हाई बन लो बन से हटकर दिवाली पर इस तरह का ब्रेड जूड़ा तैयार करें। सबसे पहले बालों में तीन-चार ब्रेड बना ले फिर उन्हें लो बन से जोड़कर गजरा लगाएं।
वहीं जिन महिलाओं के बाल पतले या फिर स्ट्रेट हैं, उन्हें बालों में ज्यादा कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। वह सीधी मांग पर ऐसा लो जूड़ा बनाएं। इसे बनाने में 5 मिनट का वक्त लगता है।
वहीं, कुछ ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो प्लेन सलवार-सूट के साथ ऐसी ब्रेड हेयरस्टाइल चुनें। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगेंगे। आप आगे से बालों को कर्ल कर सकती हैं।