बर्तन की जंग से नल की सफाई तक यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल
Other Lifestyle Oct 27 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
बर्तन की जंग हटाए
एल्युमिनियम फॉयल बर्तन की जंग हटाने के लिए बहुत कारगर माना जाता है। एल्युमिनियम फॉयल की छोटी सी बॉल बनाकर पानी में डुबोकर बर्तन की सतह पर रगड़ें। इससे जंग के निशान चले जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांच की सफाई
एल्युमिनियम फॉयल को मोड़कर एक सॉफ्टबॉल बना लें, फिर इसे साबुन के पानी में डुबोकर कांच या शीशे की सतह पर रगड़े। फिर इसे साफ कपड़े से पोंछ लें।
Image credits: Freepik
Hindi
माइक्रोवेव-ओवन की सफाई
माइक्रोवेव या ओवन की सफाई करने के लिए और इस पर लगे ग्रीस और चिकनाहट को हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाकर इसे साफ कर लें।
Image credits: Freepik
Hindi
चांदी के बर्तन और ज्वेलरी की सफाई
चांदी के बर्तनों या ज्वेलरी को साफ करने के लिए गर्म पानी लें, उसमें बेकिंग सोडा और नमक डालें। एल्युमिनियम फॉयल का टुकड़ा डालें और चांदी की चीजों को डालकर साफ करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
चाकू कैंची की धार को तेज करें
एल्युमिनियम फॉयल की मोटी से परत बना लें। इस पर कैंची और चाकू को कुछ देर के लिए जोर-जोर से चलाएं, ऐसा करने से इसकी धार तेज हो जाती है।
Image credits: Freepik
Hindi
सिंक और नल की सफाई
एल्युमिनियम फॉयल से आप जंग लगे नल या पानी के निशान वाले नल और सिंक पर एल्युमिनियम फॉयल को रगड़े, इससे नई चमक आती है।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रिज की चिनाई हटाएं
एल्युमिनियम फॉयल की एक बॉल बनाकर माइल्ड डिटर्जेंट के पानी में डुबोएं, फिर फ्रिज के कोनों की सफाई करें इससे चिकनाई और ग्रीस हट जाती है।