Hindi

Abu Jani-Sandeep Khosla की दिवाली पार्टी में दिखे 10 ट्रेंडी ब्लाउज

Hindi

कटआउट गोल्डन स्ट्रैप ब्लाउज

लहंगे और साड़ी के साथ यूनिक डिजाइन वाला ये कटआउट गोल्डन स्ट्रैप ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। ऐसा ब्लाउज किसी भी सिंपल साड़ी या लहंगे में जान फूंक देगा।

Image credits: varinder chawla
Hindi

हॉल्टर नेक कीहोल ब्लाउज

गोल्डन के बाद सबसे ज्यादा सिल्वर ब्लाउज को कई साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। इस तरह का हॉल्टर नेक कीहोल ब्लाउज एक ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच डाल देगा।

Image credits: varinder chawla
Hindi

प्लंजिंग नेक मैटलिक ब्लाउज

ब्रॉड शोल्डर पर इस तरह का डिजाइन बहुत खूबसूरत लगेगा। ऐसा प्लंजिंग नेक मैटलिक ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये आपको लीक से एकदम हटकर दिखाएगा।

Image credits: varinder chawla
Hindi

शिमरी ब्रालैट ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस इस स्लीवलेस वाले शिमरी ब्रालैट ब्लाउज डिजाइन में कमाल की लग रही हैं। ऐसा डिजाइनर ब्लाउज आप रेड, पिंक, ग्रीन आदि कलर्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

स्क्वायर नेक कॉर्सेट ब्लाउज

लंबी हाइट और ब्रॉड शोल्डर पर इस तरह का स्क्वायर नेक कॉर्सेट ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा। ऐसा स्क्वायर नेक ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्रॉड मिरर वर्क जीरो नेक ब्लाउज

आकर्षक लुक के लिए आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा जीरो नेक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इस पर बहुत खूबसूरत मिरर वर्क किया गया है। साथ ही इसे रेगुलर से कम लेंथ में बनवाएं।

Image credits: Our own
Hindi

डीप वीनेक सीक्विन ब्लाउज

साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं, तो ऐसा शिमरी डीप वीनेक सीक्विन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसे इंडो-वेस्टर्न साड़ी या लहंगों के साथ टीमअप करें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव ब्लाउज

एक्ट्रेस ने अपने नियॉन पिंक लहंगे के साथ प्लेन स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव ब्लाउज को कैरी किया है। ब्लाउज का यह डिजाइन ब्रॉड शोल्डर वाली महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: varinder chawla
Hindi

नूडल्स स्ट्रैप लेस वर्क ब्लाउज

अगर शादी, पार्टी या फंक्शन के लिए हैवी ब्लाउज नहीं चाहती हैं तो ऐसा नूडल्स स्ट्रैप लेस वर्क ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: varinder chawla

हैंडलूम साड़ी में दिखेगा Style+Look कमाल, यहां देखें 8 यूनिक डिजाइन

दिवाली पर चमकें 5 Simple Hairstyle के साथ, 10 मिनट में ऐसे करें तैयार

मेहंदी-हल्दी में लगेंगी Mind Blowing! पहनें Heavy Suit की नई वैराइटी

नहीं मिलेगा ऐसा मौका ! धनतेरस पर खरीदें ट्रेंडी Gold Earrings Design