Hindi

पंजाबी चूड़ा के साथ हाथों में पहनें ये लेटेस्ट डिजाइन के कलीरे

Hindi

फ्लावर डिजाइन कलीरे

अपने हल्दी के फंक्शन में अगर आप चूड़ी की जगह कलीरे पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के मोती और फ्लावर डिजाइन के कलीरे पहन सकती हैं। ये आपके लुक को खूबसूरत बना देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज्ड कलीरे

इन दिनों कस्टमाइज कलीरे भी काफी ट्रेंड में है। आप अपने हस्बैंड और अपना नाम लिखवा कर एकदम ट्रेंडी कलीरें बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी कलीरे डिजाइन

अगर आप हैवी कलीरे पहनना चाहती हैं, तो इस तरह से रजवाड़ी कंगन के साथ छतरी डिजाइन का कलीरा पहनें, जिसमें नीचे मोतियों की स्ट्रिंग्स दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर कलीरे

कौड़ी वाले कंगन के साथ आप हैवी लेयर वाले कलीरे पहन सकती हैं। इसके साथ आपको चूड़ी या चूड़ा पहने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके हाथ बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड गोल्डन कलीरे डिजाइन

रेड कलर की फ्लावर ज्वेलरी के साथ आप रेड कलर के कलीरे पहन सकती हैं, जिसमें ढेर सारी गोल्डन कलर की स्ट्रिंग लटकी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टनर की फोटो वाले कलीरे

अगर आप अपने कलीरे को एकदम डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो स्ट्रिंग वाले कलीरे लेकर उसमें आप अपनी और अपने पार्टनर की फोटो भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क कलीरे

कुंदन वर्क किए हुए कलीरे बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं। आप इस तरीके से ट्रिपल लेयर कुंदन वर्क किए हुए कलीरे पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

लाडली के लिए चुनें 'व'अक्षर से 20 अनोखे नाम, दादी-नानी करेंगी लाइक

भूल जाएंगी चूड़ा ! जब पहनेंगी ये 5 Punjabi Gold Bangles

कॉलरबोन और क्लीवेज दिखेगा टोन्ड, चुनें Raashii Khanna से Blouse Design

चेनमेल साड़ी का New Trend! स्टील+एल्युमिनियम से ऐसे बनाई जाती है