पंजाबी चूड़ा के साथ हाथों में पहनें ये लेटेस्ट डिजाइन के कलीरे
Other Lifestyle Oct 28 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
फ्लावर डिजाइन कलीरे
अपने हल्दी के फंक्शन में अगर आप चूड़ी की जगह कलीरे पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के मोती और फ्लावर डिजाइन के कलीरे पहन सकती हैं। ये आपके लुक को खूबसूरत बना देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टमाइज्ड कलीरे
इन दिनों कस्टमाइज कलीरे भी काफी ट्रेंड में है। आप अपने हस्बैंड और अपना नाम लिखवा कर एकदम ट्रेंडी कलीरें बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रजवाड़ी कलीरे डिजाइन
अगर आप हैवी कलीरे पहनना चाहती हैं, तो इस तरह से रजवाड़ी कंगन के साथ छतरी डिजाइन का कलीरा पहनें, जिसमें नीचे मोतियों की स्ट्रिंग्स दी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयर कलीरे
कौड़ी वाले कंगन के साथ आप हैवी लेयर वाले कलीरे पहन सकती हैं। इसके साथ आपको चूड़ी या चूड़ा पहने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके हाथ बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेड एंड गोल्डन कलीरे डिजाइन
रेड कलर की फ्लावर ज्वेलरी के साथ आप रेड कलर के कलीरे पहन सकती हैं, जिसमें ढेर सारी गोल्डन कलर की स्ट्रिंग लटकी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टनर की फोटो वाले कलीरे
अगर आप अपने कलीरे को एकदम डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, तो स्ट्रिंग वाले कलीरे लेकर उसमें आप अपनी और अपने पार्टनर की फोटो भी लगवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन वर्क कलीरे
कुंदन वर्क किए हुए कलीरे बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं। आप इस तरीके से ट्रिपल लेयर कुंदन वर्क किए हुए कलीरे पहन सकती हैं।