Hindi

भूल जाएंगी चूड़ा ! जब पहनेंगी ये 5 Punjabi Gold Bangles

Hindi

पंजाबी कड़ा डिजाइन

राजवाड़ी और लाख के कंगन को हर महिला के पास होते हैं लेकिन इस बार महफिल में अलग दिखना चाहती हैं तो पंजाबी कड़ा की ये लेटेस्ट डिजाइन वार्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड कड़ा डिजाइन

ऐसे कड़े उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो मिनिमल जूलरी प्रिफेयर करती हैं। आप जटिल नक्काशी पर इसे खरीद सकती हैं। गोल्ड में तो ये एक्सपेंसिव होगा हालांकि ड्यूप में ये मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्ड बैंगल्स

जो महिलाएं चूढ़ियां पहनना पसंद नहीं करती हैं वह हैवी गोल्ड बैंगल्स को वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। जहां मोतीमाला पैर्टन पर इस कंगनों के बीच हैवी वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कड़ा बैंगल डिजाइन

ये कड़े उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं जिनकी जल्द शादी होने वाली हैं। ये डोली बारीक और जालदारी पैर्टन मिल जाएंगे। इसे पहनने के बाद चूड़ी सेट की बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गोल्ड कड़ा

ब्रासो-फ्लोलर वर्क पर ये कड़े पार्टी से लेकर डेलीवियर तक पहने जाते हैं। यदि आप केवल सिंगल चूड़ी पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस बैंगल की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क बैंगल्स

थ्रेड वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप भी महफिल में बिल्कुल दिखना चाहती हैं तो गोल्ड प्लीटेड इन बैंग्ल्स को चुनें। ये गोल्ड-आर्टिफिशियल दोनों डिजाइन में मिल जाएंगे। 

Image Credits: instagram