29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में इस बार थोड़ा बजट टाइट है लेकिन सोना खरीदना चाहती हैं तो हार-कंगन की बजाय गोल्ड नोज रिंग खरीद सकती हैं।
राउंड नोज पिन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ खरीदें। ट्राइंगल शेप पर ये नथ प्यारी लग रही हैं जहां बारीक डिजाइन दी गई है। ये फेस को हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है।
छत्र स्टाइल पर ये नोज रिंग आप डेलीवियर के तौर पर भी पहन सकती हैं। आजकल ऐसी नोज रिंग खूब पसंद की जा रही है। ऐसी नोज रिंग के कई पैटर्न जूलरी शॉप पर मिल जाएंगे।
हर महिला के पास पर्ल वर्क मराठी स्टाइल नथ भी होनी चाहिए। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। अगर दिवाली पर आउटफिट प्लेन हैं तो हैवी लुक देने के लिए इस स्टाइल करें।
हाफ मून डिजाइन पर नबनी ये पर्ल-गोल्ड नोज रिंग बहुत खूबसूरत लग रही है। आप जूलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
वहीं,बजट अच्छा है डायमंड-गोल्ड प्लीटेड ऐसी नोज रिंग खरीदें। ये चेहरे पर अलग से दिखती है हालांकि बजट कम है तो मिलती-जुलती डिजाइन ऑक्सीडाइस्ड पैर्टन पर मिल जाएगी।
राउंड शेप नथ विग चेन आप इस धनतेरस पर खरीद सकती है। खास बात है कि आप चेन हटा और लगा सकती हैं। ऐसी नोज रिंग इन दिनों यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रही हैं।