Hindi

धनतेरस पर है बजट टाइट? हार की बजाय खरीदें ऐसी 8 Gold Nose Ring

Hindi

गोल्ड नोज रिंग

29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में इस बार थोड़ा बजट टाइट है लेकिन सोना खरीदना चाहती हैं तो हार-कंगन की बजाय गोल्ड नोज रिंग खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइन गोल्ड नोज पिन

राउंड नोज पिन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ खरीदें। ट्राइंगल शेप पर ये नथ प्यारी लग रही हैं जहां बारीक डिजाइन दी गई है। ये फेस को हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन गोल्ड

छत्र स्टाइल पर ये नोज रिंग आप डेलीवियर के तौर पर भी पहन सकती हैं। आजकल ऐसी नोज रिंग खूब पसंद की जा रही है। ऐसी नोज रिंग के कई पैटर्न जूलरी शॉप पर मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मराठी स्टाइल नथ डिजाइन

हर महिला के पास पर्ल वर्क मराठी स्टाइल नथ भी होनी चाहिए। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। अगर दिवाली पर आउटफिट प्लेन हैं तो हैवी लुक देने के लिए इस स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल-गोल्ड नोज रिंग

हाफ मून डिजाइन पर नबनी ये पर्ल-गोल्ड नोज रिंग बहुत खूबसूरत लग रही है। आप जूलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड-डायमंड नोज रिंग

वहीं,बजट अच्छा है डायमंड-गोल्ड प्लीटेड ऐसी नोज रिंग खरीदें। ये चेहरे पर अलग से दिखती है हालांकि बजट कम है तो मिलती-जुलती डिजाइन ऑक्सीडाइस्ड पैर्टन पर मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड नथ विद चेन

राउंड शेप नथ विग चेन आप इस धनतेरस पर खरीद सकती है। खास बात है कि आप चेन हटा और लगा सकती हैं। ऐसी नोज रिंग इन दिनों यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रही हैं। 

Image credits: Pinterest

बस्टियर से डीप नेक तक, Ekta Kapoor की Diwali Party में छाए 10 ब्लाउज

नवाबी कुड़ी से होंगे जलवे! दिवाली में चुनें 8 कंट्रास्ट लहंगा-दुपट्टा

ससुराल में पहली दिवाली होगी खास,पहनें Surbhi Jyoti से 6 Blouse Design

दिवाली पर चाहिए अदिति राव सा नवाबी ठाठ, तो ट्राई करें 8 लहंगा स्टाइल