Hindi

बस्टियर से डीप नेक तक, Ekta Kapoor की Diwali Party में छाए 10 ब्लाउज

Hindi

स्वीटहार्ट नेक लेस वर्क ब्लाउज

अगर ब्लाउज के बैक नेक का कोई अट्रैक्टिव डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा बैकेलेस स्टाइल वाला ऐसा स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस पर लेस से बहुत खूबसूरत वर्क किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

ऑफ शोल्डर सीक्विन ब्लाउज

सेसी लुक के लिए आप ऐसा सीक्विन फैब्रिक वाला फुल स्लीव्स ऑफ शोल्डन ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसे प्लेन ब्लैक कलर साड़ी के साथ कैरी किया है।

Image credits: Our own
Hindi

एंब्रायडरी हाफ स्लीव ब्लाउज

अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ऐसा वीनेक एंब्रायडरी हाफ स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिल्क बस्टिरियर ब्लाउज

एक्ट्रेस ने अपने सिल्क लहंगा के साथ सिल्क बस्टिरियर ब्लाउज डिजाइन को पेयर किया है। सेसी लुक के लिए आप भी ऐसा स्टाइलिश ब्लाउज देख सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

इस तरह का मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज किसी भी सिंपल साड़ी में चार चांद लगा देगा। कट स्लीव्स वाला ये ब्लाउज आप सिंपल से लेकर डिजाइनर साड़ी तक के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज

कनिका ने अपनी रेड साड़ी के साथ गोल्डन और रेड कलर का ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज का यह पैटर्न किसी भी साड़ी या लहंगे को एकदम पार्टी वियर वाइट देगा।

Image credits: Our own
Hindi

शिमरी पेस्टल ब्लाउज डिजाइन

आप अपनी किसी पेस्टल साड़ी के साथ ऐसा शिमरी पेस्टल ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो सिल्वर ब्लाउज भी बनवा सकती हैं जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ खूब जचेगा।

Image credits: Our own
Hindi

प्लंजिंग नेक नेट ब्लाउज

ऐसा ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने नेट थ्रेड वर्क वाले फैब्रिक से इस प्लंजिंग नेक नेट ब्लाउज को बनवाया है। ये लहंगे के साथ कमाल का लग रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

लॉन्ग कोटी पैटर्न ब्लाउज

ब्लाउज का ऐसा डिजाइन आपको बहुत खूबसूरत लुक देगा। आप किसी पुरानी बनारसी साड़ी को लेकर इस तरह का लॉन्ग कोटी पैटर्न ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: Our own

नवाबी कुड़ी से होंगे जलवे! दिवाली में चुनें 8 कंट्रास्ट लहंगा-दुपट्टा

ससुराल में पहली दिवाली होगी खास,पहनें Surbhi Jyoti से 6 Blouse Design

दिवाली पर चाहिए अदिति राव सा नवाबी ठाठ, तो ट्राई करें 8 लहंगा स्टाइल

पंजाबी चूड़ा के साथ हाथों में पहनें ये लेटेस्ट डिजाइन के कलीरे