अगर ब्लाउज के बैक नेक का कोई अट्रैक्टिव डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा बैकेलेस स्टाइल वाला ऐसा स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस पर लेस से बहुत खूबसूरत वर्क किया गया है।
सेसी लुक के लिए आप ऐसा सीक्विन फैब्रिक वाला फुल स्लीव्स ऑफ शोल्डन ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसे प्लेन ब्लैक कलर साड़ी के साथ कैरी किया है।
अपनी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ऐसा वीनेक एंब्रायडरी हाफ स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं।
एक्ट्रेस ने अपने सिल्क लहंगा के साथ सिल्क बस्टिरियर ब्लाउज डिजाइन को पेयर किया है। सेसी लुक के लिए आप भी ऐसा स्टाइलिश ब्लाउज देख सकती हैं।
इस तरह का मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज किसी भी सिंपल साड़ी में चार चांद लगा देगा। कट स्लीव्स वाला ये ब्लाउज आप सिंपल से लेकर डिजाइनर साड़ी तक के साथ टीमअप कर सकती हैं।
कनिका ने अपनी रेड साड़ी के साथ गोल्डन और रेड कलर का ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज का यह पैटर्न किसी भी साड़ी या लहंगे को एकदम पार्टी वियर वाइट देगा।
आप अपनी किसी पेस्टल साड़ी के साथ ऐसा शिमरी पेस्टल ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो सिल्वर ब्लाउज भी बनवा सकती हैं जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ खूब जचेगा।
ऐसा ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने नेट थ्रेड वर्क वाले फैब्रिक से इस प्लंजिंग नेक नेट ब्लाउज को बनवाया है। ये लहंगे के साथ कमाल का लग रहा है।
ब्लाउज का ऐसा डिजाइन आपको बहुत खूबसूरत लुक देगा। आप किसी पुरानी बनारसी साड़ी को लेकर इस तरह का लॉन्ग कोटी पैटर्न ब्लाउज बनवा सकती हैं।