सबसे पहले अपनी आईलैश और नकली आईलैशज को साफ कर लें और उसके साथ मिलने वाले ग्लू को आर्टिफिशियल आईलैश में लगाकर आंखों में लगाएं।
आर्टिफिशियल आईलैश को लगाने के बाद अच्छी तरीके से सेट कर लें और अब मसकारे का इस्तेमाल करें। मस्कारा लगाने से आपकी आईलैश नैचुरल लगेंगी।
आर्टिफिशियल आईलैश को नैचुरल लुक देने के लिए हमेशा मोटे आई लाइनर का इस्तेमाल करें। इससे नकली आईलैश का पता भी नहीं चलेगा।
आईलैश को आंखों में चिपकाने के लिए कभी भी नैचुरल आईलैश में ग्लू न लगाएं। आपको नकली आईलैश में ब्लू लगाकर आंखों में चिपकाना चाहिए।
अगर आपको लगता है की मार्केट से मिलने वाली आईलैश ज्यादा बड़ी हैं तो आप उसको ट्रिम और कर्ल भी कर सकती हैं ताकि आपको नैचुरल लुक मिले।
कभी भी गलती से आईलैशज को लगाकर ना सो जाएं। आप मेकअप रिमूव का जैसे इस्तेमाल करती हैं ठीक वैसे ही आईलैशज रिमूवर की मदद ले सकती हैं।
धनतेरस के लिए Gold Ring Design, डेली से ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट
चांद बालियों में अटकेगा पिया का जिया! धनतेरस में चुनें 7 Gold Design
केमिकल मेकअप रिमूवर से बिगड़ ना जाए हुलिया, घर में बनाएं नेचुरल क्लीनर
धनतेरस पर है बजट टाइट? हार की बजाय खरीदें ऐसी 8 Gold Nose Ring