Hindi

नकली आईलैशेज भी 100% देंगी असली Look, मेकअप के वक्त बस अपनाएं 6 Tips

Hindi

आईलैशज को करें साफ

सबसे पहले अपनी आईलैश और नकली आईलैशज को साफ कर लें और उसके साथ मिलने वाले ग्लू को आर्टिफिशियल आईलैश में लगाकर आंखों में लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

करें मस्कारा का इस्तेमाल

आर्टिफिशियल आईलैश को लगाने के बाद अच्छी तरीके से सेट कर लें और अब मसकारे का इस्तेमाल करें। मस्कारा लगाने से आपकी आईलैश नैचुरल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

इस्तेमाल करें मोटा लिक्विड आईलाइनर

आर्टिफिशियल आईलैश को नैचुरल लुक देने के लिए हमेशा मोटे आई लाइनर का इस्तेमाल करें। इससे नकली आईलैश का पता भी नहीं चलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नकली आईलैश में लगाएं ग्लू

आईलैश को आंखों में चिपकाने के लिए कभी भी नैचुरल आईलैश में ग्लू न लगाएं। आपको नकली आईलैश में ब्लू लगाकर आंखों में चिपकाना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रिम और कर्ल कर लें आईलैश

अगर आपको लगता है की मार्केट से मिलने वाली आईलैश ज्यादा बड़ी हैं तो आप उसको ट्रिम और कर्ल भी कर सकती हैं ताकि आपको नैचुरल लुक मिले।

Image credits: pinterest
Hindi

आईलैश रिमूवर का करें इस्तेमाल

कभी भी गलती से आईलैशज को लगाकर ना सो जाएं। आप मेकअप रिमूव का जैसे इस्तेमाल करती हैं ठीक वैसे ही आईलैशज रिमूवर की मदद ले सकती हैं।

Image Credits: pinterest