Hindi

धनतेरस के लिए Gold Ring Design, डेली से ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट

Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

29 अक्टूबर को धनतेरस है। बाजारें सज चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी ज्वेलरी खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार हाइटेक गोल्ड रिंग के शानदार डिजाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड रिंग

फ्लोरल स्टोन पर ये रिंग यंग गर्ल्स से लेकर ऑफिस वियर तक पहनी जा सकती है। अगर आप डेली वियर अंगूठी की तलाश है तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो गोल्ड रिंग

सनफ्लावर स्टोन के साथ ये गोल्ड रिंग हाथों को शानदार लुक देगी। जूलरी शॉप पर इस तरह की अंगूठी कई वैरायटी और डिजाइन में मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड-डायमंड गोल्ड रिंग

नग-स्टोन से हटकर कुछ स्टाइल करना है तो आप गोल्ड-डायमंड पर ऐसी जालीदार रिंग चुनें। ये मोटी पतली उंगलियों पर बहुत खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग हैवी गोल्ड रिंग

बहुत से महिलाएं होती हैं जो हाथों में केवल एक अंगूठी पहनना पसंद करती है। अगर आप भी उन्ही में से हैं तो इस तरह की लॉन्ग लीफ गोल्ड रिंग ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड रिंग

फ्लोरल वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो क्यों न फ्लोरल रिंग चुनें। जूलरी शॉप पर बजटे के अकॉर्डिंग एक से बढ़कर डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्री डी गोल्ड रिंग

वहीं, थ्री डी गोल्ड रिंग भी आप धनतेरस पर खरीद सकती हैं। ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। ज्वेलरी की दुकान पर इस अंगूठी कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

चांद बालियों में अटकेगा पिया का जिया! धनतेरस में चुनें 7 Gold Design

केमिकल मेकअप रिमूवर से बिगड़ ना जाए हुलिया, घर में बनाएं नेचुरल क्लीनर

धनतेरस पर है बजट टाइट? हार की बजाय खरीदें ऐसी 8 Gold Nose Ring

बस्टियर से डीप नेक तक, Ekta Kapoor की Diwali Party में छाए 10 ब्लाउज