Hindi

घर के कोने में बनाएं ये छोटी रंगोली डिजाइन, कम मेहनत में पाएं खूबसूरती

Hindi

बनाएं चावल की रंगोली

घर के कोने को खूबसूरती से सजाने के लिए आप रंगों से ही नहीं चावल को रंगकर इससे खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फूलों से सजाएं घर का कोना

घर के कोने की खूबसूरती गुलाब और गेंदे से और बढ़ जाएगी। घर के छोटे कोने को आप फूलों की पंखुड़ियों से सजाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोने में बनाएं ओम और गणपति की डिजाइन

घर के कोने में बचे हुए जगह पर आप रंगोली से खूबसूरत गणेश जी और साथ में ही इस तरह से ओम भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोने में बनाएं मोर

घर के कोने में मोर बनाकर कोने की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। मोर की ये सिंपल डिजाइन आपके घर के कोने को और ज्यादा सुंदर बना देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉर्नर में बनाएं डॉट वाली रंगोली डिजाइन

दिवाली या धनतेरस की शाम घर के कोने में इस तरह से डॉट वाली सुंदर रंगोली बनाएं और घर की खूबसूरती को चार गुना तक बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फूल और रंगों से बनाएं कोन में रंगोली

रंगोली और फूल की पंखुड़ियों की मदद से इस तरह से सर्कल रंगोली डिजाइन बना सकते हैं। लाल, गुलाबी, हरा और नीले रंग में सजी ये रंगोली की डिजाइन बहुत सुंदर है।

Image Credits: Pinterest