Hindi

लक्ष्मी पैर वाली 8 खास रंगोली डिजाइन, दिवाली पर घर आएगी सुख-समृद्धि

Hindi

लक्ष्मी पैर वाली रंगोली डिजाइन

इस दिवाली घर-आंगन में सुख-समृद्धि लाने के लिए लक्ष्मी पैर वाली रंगोली डिजाइन बनाएं। अपने घर के दरवाजे पर आप एक से बढ़कर एक रंगोली डिजाइन सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फूलों से डेकोरेट करें रंगोली

दिवाली पर आप अपने घर पर सिम्पल लक्ष्मी पैर वाली रंगोली बनाकर, उसे गेंदा और गुलदाउदी के फूलों से डेकोरेट कर सकते हैं। ये डिजाइन बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर रंगोली डिजाइन

दिवाली पर आप मल्टी कलर यूज करके लक्ष्मी पैर वाली रंगोली अपने आंगन में बना सकते हैं। यह रंगोली दिखने में बहुत सुंदर लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बेल डिजाइन वाली रंगोली

लक्ष्मी पैर वाली रंगोली को आप बेल डिजाइन के साथ भी बना सकते हैं। इसमें फूल-पत्ती के साथ रंग-बिरंगे कलर से बेल बनाकर घर के दरवाजे या फिर पूजा स्थल पर सजा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

दीयों से डेकोरेट करें रंगोली

यदि आप घर आंगन में लक्ष्मी पैर वाली रंगोली बना रहे हैं तो उसे दीयों से जरूर डेकोरेट करें। पहले लक्ष्मी पैर वाली छोटी रंगोली बनाएं फिर उसे खूबसूरत दीयों से सजा दें।

Image credits: pinterest
Hindi

छोटे-बड़े डॉट्स से सजाएं रंगोली

दिवाली पर लक्ष्मी पैर के साथ छोटे-बडे़ डॉट्स वाली खूबसूरत रंगोली भी सजा सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग रंगों का यूज करेंगे तो यह रंगोली और सुंदर दिखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कमल-कलश वाली रंगोली

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के वक्त आप कमल-कलश के साथ लक्ष्मी पैर वाली रंगोली सजा सकते हैं। इस रंगोली डिजाइन में आप जितने ज्यादा कलर्स यूज करेंगे ये उतनी ही सुंदर दिखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लक्ष्मी पैर वाली छोटी रंगोली डिजाइन

यदि आपके घर में जगह कम है तो लक्ष्मी पैर वाली छोटी डिजाइन की रंगोली भी आप बना सकते हैं। इसमें छोटे-फूल पत्ती को डिजाइन में शामिल किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लक्ष्मी-गणेश रंगोली डिजाइन

दीवाली पर पूजा की जगह पर छोटी सी लक्ष्मी पैर के साथ गणेश डिजाइन की रंगोली भी बनाई जा सकती हैं। इस तरह की डिजाइन फटाफट बन जाती है और सुंदर भी दिखतीं हैं।

Image credits: pinterest

Small Breast नहीं लगेगा फ्लैट! बनवाएं Nushrratt Bharuccha से 8 ब्लाउज

घर के कोने में बनाएं ये छोटी रंगोली डिजाइन, कम मेहनत में पाएं खूबसूरती

नकली आईलैशेज भी 100% देंगी असली Look, मेकअप के वक्त बस अपनाएं 6 Tips

धनतेरस के लिए Gold Ring Design, डेली से ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट