इस दिवाली घर-आंगन में सुख-समृद्धि लाने के लिए लक्ष्मी पैर वाली रंगोली डिजाइन बनाएं। अपने घर के दरवाजे पर आप एक से बढ़कर एक रंगोली डिजाइन सजा सकते हैं।
दिवाली पर आप अपने घर पर सिम्पल लक्ष्मी पैर वाली रंगोली बनाकर, उसे गेंदा और गुलदाउदी के फूलों से डेकोरेट कर सकते हैं। ये डिजाइन बहुत खूबसूरत लगेंगी।
दिवाली पर आप मल्टी कलर यूज करके लक्ष्मी पैर वाली रंगोली अपने आंगन में बना सकते हैं। यह रंगोली दिखने में बहुत सुंदर लगती है।
लक्ष्मी पैर वाली रंगोली को आप बेल डिजाइन के साथ भी बना सकते हैं। इसमें फूल-पत्ती के साथ रंग-बिरंगे कलर से बेल बनाकर घर के दरवाजे या फिर पूजा स्थल पर सजा सकते हैं।
यदि आप घर आंगन में लक्ष्मी पैर वाली रंगोली बना रहे हैं तो उसे दीयों से जरूर डेकोरेट करें। पहले लक्ष्मी पैर वाली छोटी रंगोली बनाएं फिर उसे खूबसूरत दीयों से सजा दें।
दिवाली पर लक्ष्मी पैर के साथ छोटे-बडे़ डॉट्स वाली खूबसूरत रंगोली भी सजा सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग रंगों का यूज करेंगे तो यह रंगोली और सुंदर दिखेगी।
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के वक्त आप कमल-कलश के साथ लक्ष्मी पैर वाली रंगोली सजा सकते हैं। इस रंगोली डिजाइन में आप जितने ज्यादा कलर्स यूज करेंगे ये उतनी ही सुंदर दिखेगी।
यदि आपके घर में जगह कम है तो लक्ष्मी पैर वाली छोटी डिजाइन की रंगोली भी आप बना सकते हैं। इसमें छोटे-फूल पत्ती को डिजाइन में शामिल किया जा सकता है।
दीवाली पर पूजा की जगह पर छोटी सी लक्ष्मी पैर के साथ गणेश डिजाइन की रंगोली भी बनाई जा सकती हैं। इस तरह की डिजाइन फटाफट बन जाती है और सुंदर भी दिखतीं हैं।