बहनों की होगी बल्ले-बल्ले, जब भाई दूज में Gift मिलेंगी 7 Pleated साड़ी
Other Lifestyle Oct 28 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
2 कलर प्लीटेड साड़ी
भाई दूज बहन को भारी एंब्रॉयडरी साड़ी गिफ्ट करने की बजाय अब की बार आप स्टाइलिश प्लीटेड साड़ी चुन सकते हैं। 2 कलर प्लीटेड साड़ी आपकी बहन को खूब पसंद आएगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ट्रांसपेरेंट प्लीटेड साड़ियां
आजकल डिजाइनर साड़ियों में ऑफ व्हाइट और सिल्वर कलर का खूब फैशन चल रहा है। आप भी गॉर्जियस लुक के लिए बहन को ट्रांसपेरेंट प्लीटेड साड़ियां का सिल्वर लुक चुनें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मैरून प्लीटेड साड़ी
अगर बहन के लिए साड़ी के रंग को लेकर समस्या है तो आप मैरून, लाल, हरा या फिर नीला रंग चुन सकते हैं। प्लीटेड प्लेन साड़ियां भी स्टाइलिश ब्लाउज संग खूब जमती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क प्लीटेड साड़ियां
अगर आपकी बहन फैशनेबल है तो उसे सिंपल प्लीटेड साड़ी के बजाय एंब्रॉयडरी वर्क प्लीटेड साड़ियां भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको बेज कलर से लेकर आइवरी रंग तक मिल जाएंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पर्पल कलर साड़ी
प्लीटेड पर्पल कलर साड़ी किसी भी लड़की को आसानी से पसंद आ सकती है। साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए सेम रंग के बजाय कंट्रास्ट कलर का चुनाव करें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मल्टीकलर प्लीटेड साड़ी
आपको बहन को खुश करने के लिए कुछ मेहनत तो करनी पड़ेगी। एक रंग के बजाय आप भाई दूज में गिफ्ट के लिए मल्टीकलर प्लीटेड साड़ी भी चुन सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
रफल ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी
साड़ी के साथ ब्लाउज भी आप बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। रेडीमेड ब्लाउज तभी साथ में खरीदें जब आपको साइज के बारे में सहीं जानकारी हो।