Hindi

बहनों की होगी बल्ले-बल्ले, जब भाई दूज में Gift मिलेंगी 7 Pleated साड़ी

Hindi

2 कलर प्लीटेड साड़ी

भाई दूज बहन को भारी एंब्रॉयडरी साड़ी गिफ्ट करने की बजाय अब की बार आप स्टाइलिश प्लीटेड साड़ी चुन सकते हैं।  2 कलर प्लीटेड साड़ी आपकी बहन को खूब पसंद आएगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

ट्रांसपेरेंट प्लीटेड साड़ियां

आजकल डिजाइनर साड़ियों में ऑफ व्हाइट और सिल्वर कलर का खूब फैशन चल रहा है। आप भी गॉर्जियस लुक के लिए बहन को ट्रांसपेरेंट प्लीटेड साड़ियां का सिल्वर लुक चुनें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मैरून प्लीटेड साड़ी

अगर बहन के लिए साड़ी के रंग को लेकर समस्या है तो आप मैरून, लाल, हरा या फिर नीला रंग चुन सकते हैं। प्लीटेड प्लेन साड़ियां भी स्टाइलिश ब्लाउज संग खूब जमती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क प्लीटेड साड़ियां

अगर आपकी बहन फैशनेबल है तो उसे सिंपल प्लीटेड साड़ी के बजाय एंब्रॉयडरी वर्क प्लीटेड साड़ियां भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको बेज कलर से लेकर आइवरी रंग तक मिल जाएंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

पर्पल कलर साड़ी

प्लीटेड पर्पल कलर साड़ी किसी भी लड़की को आसानी से पसंद आ सकती है। साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए सेम रंग के बजाय कंट्रास्ट कलर का चुनाव करें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मल्टीकलर प्लीटेड साड़ी

आपको बहन को खुश करने के लिए कुछ मेहनत तो करनी पड़ेगी। एक रंग के बजाय आप भाई दूज में गिफ्ट के लिए मल्टीकलर प्लीटेड साड़ी भी चुन सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

रफल ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी

साड़ी के साथ ब्लाउज भी आप बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। रेडीमेड ब्लाउज तभी साथ में खरीदें जब आपको साइज के बारे में सहीं जानकारी हो।  

Image credits: PINTEREST

दिवाली में रानी मुखर्जी सी लगेंगी हसीन, 90's Beauty पहनें ये साड़ियां

लक्ष्मी पैर वाली 8 खास रंगोली डिजाइन, दिवाली पर घर आएगी सुख-समृद्धि

Small Breast नहीं लगेगा फ्लैट! बनवाएं Nushrratt Bharuccha से 8 ब्लाउज

घर के कोने में बनाएं ये छोटी रंगोली डिजाइन, कम मेहनत में पाएं खूबसूरती