Hindi

नए सैंडल ना कांटेगी या पैरों में छाले पड़ेंगे, अपनाएं 7 Easy Hacks

Hindi

सैंडल पहले से घर में पहनें

नई सैंडल पहनने से पहले उन्हें घर में कुछ घंटे पहनकर चलें। इससे वे आपके पैरों के अनुसार थोड़ी लूज हो जाएंगी और फ्रिक्शन कम होगा।

Image credits: instagram
Hindi

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल

पेट्रोलियम जेली या वैसलीन का इस्तेमाल करें। स्ट्रैप्स के नीचे या एड़ियों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। यह त्वचा और सैंडल के बीच स्लिपिंग इफेक्ट पैदा करेगा, जिससे छाले नहीं पड़ेंगे।

Image credits: social media
Hindi

बैंडेज का इस्तेमाल

पैरों के उन हिस्सों पर जहां अक्सर छाले पड़ते हैं, वहां पहले से ही बैंडेज या मेडिकल टेप लगा लें। इससे आपकी त्वचा सीधे सैंडल के संपर्क में नहीं आएगी। इससे आपको छालों से राहत मिलेगी।

Image credits: Social media
Hindi

एंटी-फ्रिक्शन स्टिक

बाजार में एंटी-फ्रिक्शन स्टिक्स मिलती हैं, जो घर्षण को कम करने में मदद करती हैं। ये स्टिक्स सैंडल और पैरों के बीच होने वाले फ्रिक्शन को रोकती हैं। यह पैरों को आरामदायक बनाए रखेगी।

Image credits: social media
Hindi

टैल्कम पाउडर का उपयोग

टैल्कम पाउडर पैरों से नमी को सोखता है और घर्षण को कम करता है, जिससे छालों से बचाव होता है। पैरों पर हल्का टैल्कम पाउडर छिड़क लें और फिर सैंडल पहनें। यह नमी को नियंत्रित करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सैंडल में कुशनिंग

अगर सैंडल के स्ट्रैप्स या तलों में कुशनिंग नहीं है, तो आप स्पेशल सोल पैड्स या जेल पैड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में कई तरह के जेल पैड्स या सोल पैड्स मिलते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सैंडल के स्ट्रैप्स ढीला करें

अगर सैंडल के स्ट्रैप्स बहुत टाइट हैं तो वे पैरों को कांट सकते हैं। ऐसे में आप स्ट्रैप्स को थोड़ा ढीला कर सकती हैं या स्ट्रैप्स पर थोड़ा सा फैब्रिक सॉफ्टनर लगा सकती हैं। 

Image Credits: social media