Hindi

चाकू में नहीं बची तनिक भी धार, तो घर में आसानी से करें इसे शार्प

Hindi

चाकू में धार हो गई है कम?

अक्सर इस्तेमाल करते-करते चाकू की धार कम हो जाती है, फिर इससे सब्जी भाजी कटना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं इसे शार्प करने के तरीके-

Image credits: freepik
Hindi

सेरेमिक कप का करें इस्तेमाल

चाय पीने के लिए आपके घर में भी सेरेमिक कप होंगे। इन कप को उल्टा करके इसके ऊपर चाकू को घिसें, ऐसा करने से इसकी धार तेज होती है।

Image credits: freepik
Hindi

बर्तन धोने वाले गूंजे का करें इस्तेमाल

बर्तन धोने के लिए स्टील का गूंजा या स्क्रबर आप जरूर यूज करते होंगे? इसके ऊपर आप चाकू को चलाएं। ऐसा करने से इसकी धार तेज होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास एक बड़ा पत्थर या सिल बट्टा है, तो आप इसका इस्तेमाल चाकू की धार को तेज करने के लिए कर सकते हैं। इसके ऊपर 1 मिनट के लिए चाकू को तेज-तेज चलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करें

कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करके भी आप चाकू की धार को तेज कर सकते हैं। कार्डबोर्ड के टुकड़े पर चाकू को धीरे-धीरे चलाएं और इसकी धार को तेज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेदर बेल्ट

आपके पास अगर कोई पुराना लेदर बेल्ट है, तो लेदर की मदद से भी आप चाकू को धार दे सकते हैं। लेदर के बेल्ट पर चाकू की नोंक को घिसें। 1 मिनट तक ऐसा करने से इसकी धार तेज होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नायलॉन स्ट्रिप

स्कूल बैग या लैपटॉप बैग में नायलॉन की एक लंबी सी स्ट्रिप दी होती है। आप इस स्ट्रिप के ऊपर चाकू को चलाएं। ऐसा करने से इसकी धार तेज होती है।

Image credits: Pinterest

100 साल में भी नहीं होगा आउट डेटेड, वार्डरोब में रखें नाभा सी 8 साड़ी

पॉप कॉर्न बनाने का ये 5 तरीका है शानदार, मूवी से पहले झटपट बनाएं ऐसे

नोजपिंन की ये डिजाइन चुरा लेंगी पिया का जिया, कीमत ₹10 से शुरू!

चनिया चोली से लेकर ज्वेलरी तक, इस मार्केट में मिलेगा सब एक छत के नीचे!