Hindi

चनिया चोली से लेकर ज्वेलरी तक, इस मार्केट में मिलेगा सब एक छत के नीचे!

Hindi

गरबा और डांडिया की शॉपिंग के लिए पहुंचे जनपथ मार्केट

नवरात्रि की शॉपिंग के लिए दिल्ली के जनपथ मार्केट से बेहतर जगह क्या हो सकती है? चनिया चोली, ऑक्सीडाइज ज्वेलरी, हैंडबैग और भी बहुत कुछ, वो भी आपके बजट में!  

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी सेट

जनपथ में आपको किफायती दामों पर नवरात्रि के लिए आकर्षक ज्वेलरी के सेट मिल जाएंगे, वो भी कम दाम में।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड बैग के लिए मशहूर है ये मार्केट

जनपथ में आपको गुजरात की पारंपरिक चीजें मिलेगी, जिसमें से बैग के कलैक्शन काफी यूनिक और ट्रेडिशनल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कपड़ों के भंडार के लिए है फेमस

जनपथ में फैशन-फॉरवर्ड और पारंपरिक दोनों तरह की चनिया चोली डिजाइन उपलब्ध हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नवरात्रि के लिए खास है जनपथ

नवरात्रि के दौरान यहाँ का माहौल और भी खास हो जाता है, जहां खरीदारी का अलग ही मजा है।

Image credits: Instagram
Hindi

नवरात्रि की शॉपिंग होगी एक ही छच के नीचे

एक ही जगह पर आपको आउटफिट से लेकर एक्सेसरीज तक सब मिल जाएगा, वो भी बजट के अंदर

Image credits: Instagram

ब्लाउज के 5 डिजाइन जो बना देंगे आपको स्टार! सब कहेंगे Oh WoW

सभी Outfits में एक ब्लश चलेगा सालों साल, 600 तक खरीदें 7 Stick Blush

सबसे अलग और सबसे जुदा दिखेंगी आप, जब पहनेंगी कड़ा की 5 डिजाइन

100रु में खरीदें एवरग्रीन Earrings, Design ऐसे जो हर मन भाए