चुड़ी कंगन तो महिलाओं के हाथों की शोभा है। ऐसे में यदि हाथों में रजवाड़ी कड़ा पहन लें, तो हाथों की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है।
नवरात्रि का त्यौहार आ गया है, ऐसे में आप डांडिया और गरबा के लिए ये ऑक्सीडाइज कड़ा ले सकती हैं, जो आपके ड्रेस के साथ खूब मैच करेगी।
कांच और प्लास्टिक से कुछ हटके ट्राई करना चाह रही हैं, तो गोल्कडन कड़ा की ये डिजाइन बेहद शानदार है, जो सभी रंग की चूड़ियों के साथ मैच करेगी।
कंगन में मीनाकारी वर्क हो जाए तो इसकी खूबसूरती हमेशा बढ़ जाती है, ऐसे में आप भी ऐसे मीनाकारी वर्क वाले कंगन खरीद सकते हैं, जो सभी तरह की साड़ियों के साथ फिट बैठेगी।
एंटीक कड़ा की ये लेटेस्ट डिजाइन आपकी टिशू सिल्क, बनारसी और कॉटन समेत सभी तरह की साड़ियों के साथ खूब जचेगी, इसे पहने और लोगों से तारीफें पाएं।
साउथ इंडियन लोग अक्सर टेंपल ज्वेलरी पहनते हैं, उसी में ये कड़ा की डिजाइन आपकी सभी तरह की सिल्क आउट फिट के साथ खूब जमेगी।