सबसे अलग और सबसे जुदा दिखेंगी आप, जब पहनेंगी कड़ा की 5 डिजाइन
Other Lifestyle Sep 28 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें कड़ा की लेटेस्ट डिजाइन
चुड़ी कंगन तो महिलाओं के हाथों की शोभा है। ऐसे में यदि हाथों में रजवाड़ी कड़ा पहन लें, तो हाथों की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज कड़ा डिजाइन
नवरात्रि का त्यौहार आ गया है, ऐसे में आप डांडिया और गरबा के लिए ये ऑक्सीडाइज कड़ा ले सकती हैं, जो आपके ड्रेस के साथ खूब मैच करेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन कड़ा डिजाइन
कांच और प्लास्टिक से कुछ हटके ट्राई करना चाह रही हैं, तो गोल्कडन कड़ा की ये डिजाइन बेहद शानदार है, जो सभी रंग की चूड़ियों के साथ मैच करेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
मीनाकारी कड़ा डिजाइन
कंगन में मीनाकारी वर्क हो जाए तो इसकी खूबसूरती हमेशा बढ़ जाती है, ऐसे में आप भी ऐसे मीनाकारी वर्क वाले कंगन खरीद सकते हैं, जो सभी तरह की साड़ियों के साथ फिट बैठेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
एंटीक कड़ा डिजाइन
एंटीक कड़ा की ये लेटेस्ट डिजाइन आपकी टिशू सिल्क, बनारसी और कॉटन समेत सभी तरह की साड़ियों के साथ खूब जचेगी, इसे पहने और लोगों से तारीफें पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
टेंपल कड़ा डिजाइन
साउथ इंडियन लोग अक्सर टेंपल ज्वेलरी पहनते हैं, उसी में ये कड़ा की डिजाइन आपकी सभी तरह की सिल्क आउट फिट के साथ खूब जमेगी।