पारंपरिक बनारसी साड़ी करवा चौथ के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। सोनारिका भदोरिया की तरह रॉयल लुक पाना है तो आप उनकी तरह साड़ी स्टाइल इस करवा चौथ पर कर सकती हैं।
रेड कलर की सिल्क साड़ी में सोनारिका देवी पार्वती जैसा दिव्य लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन इस तरह के साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
करवा चौथ पर अगर आप कुछ लाइटवेटेड और स्टाइलिश साड़ी की तलाश में है तो सोनारिका के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी और स्ट्रैप्स ब्लाउज में ग्लैमरस लग रही हैं।
गोल्डन ज़री के काम वाली साड़ी करवा चौथ के त्योहार पर राजसी लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ पेयर करें।
यह साड़ी करवा चौथ पर पूरी तरह से पारंपरिक और भव्य दिखाई देगी। साड़ी की कढ़ाई इसे और भी आकर्षक बना रही है। मैचिंग ब्लाउज और रेड लिपस्टिक के साथ सोनारिका ने साड़ी को स्टाइल किया है।
राजस्थान और गुजरात की बैंडहेज या लहरिया साड़ी आपको ट्रेडिशनल और कलरफुल लुक देगी। इसे एथनिक जूलरी के साथ पेयर करें।
सोनारिका भदोरिया येलो और ऑरेंज मिक्स शिफॉन की साड़ी में कमाल की लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप कम कीमत में रिक्रिएट कर सकती हैं।