Hindi

करवा चौथ पर पहनें TV की पार्वती सी 8 साड़ी, देखती रह जाएंगी पड़ोसन

Hindi

बनारसी साड़ी

पारंपरिक बनारसी साड़ी करवा चौथ के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। सोनारिका भदोरिया की तरह रॉयल लुक पाना है तो आप उनकी तरह साड़ी स्टाइल इस करवा चौथ पर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड कलर की सिल्क साड़ी में सोनारिका देवी पार्वती जैसा दिव्य लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन इस तरह के साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

करवा चौथ पर अगर आप कुछ लाइटवेटेड और स्टाइलिश साड़ी की तलाश में है तो सोनारिका के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी और स्ट्रैप्स ब्लाउज में ग्लैमरस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ज़री वर्क वाली साड़ी

गोल्डन ज़री के काम वाली साड़ी करवा चौथ के त्योहार पर राजसी लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड गोल्ड साड़ी

यह साड़ी करवा चौथ पर पूरी तरह से पारंपरिक और भव्य दिखाई देगी। साड़ी की कढ़ाई इसे और भी आकर्षक बना रही है। मैचिंग ब्लाउज और रेड लिपस्टिक के साथ सोनारिका ने साड़ी को स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैंडहेज या लहरिया साड़ी

राजस्थान और गुजरात की बैंडहेज या लहरिया साड़ी आपको ट्रेडिशनल और कलरफुल लुक देगी। इसे एथनिक जूलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स शिफॉन साड़ी

सोनारिका भदोरिया येलो और ऑरेंज मिक्स शिफॉन की साड़ी में कमाल की लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप कम कीमत में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

हल्की Gold Chain भी लगेगी भारी, साथ में पहनें 8 Latest Pendent Design

Isha Koppikar के स्टाइलिश 7 सूट, शादी के बाद के लिए परफेक्ट!

हार-ईयरिंग्स छोड़ ट्राई करें ये 8 गोल्ड-डायमंड Nose Pin, लगेंगी बवाल

मोती से चमक उठेंगे दांत-स्माइल देख फिदा होंगे लोग, ट्राई करें 8 नुस्खे